स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) द्वारा SSC GD 2025 परीक्षा का आयोजन 4 फरवरी 2025 से 25 फरवरी 2025 तक किया जाएगा। यह परीक्षा देशभर के अलग-अलग केंद्रों पर कई दिनों तक चार शिफ्टों में आयोजित होगी। उम्मीदवारों को परीक्षा में शामिल होने के लिए अपने एडमिट कार्ड की जांच करनी होगी, जिसमें उनकी शिफ्ट और परीक्षा केंद्र की जानकारी होगी। परीक्षा के दिन, उम्मीदवारों को समय से पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना अनिवार्य होगा ताकि किसी तरह की परेशानी न हो।