SWREL Share Price: स्टर्लिंग एंड विल्सन रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड (SWREL) को करीब 415 करोड़ रुपये का बड़ा ऑर्डर मिला है। कंपनी ने मंगलवार को बताया कि उसे एक दिग्गज प्राइवेट इंडिपेंडेंट पावर प्रोड्यूसर (IPP) से का लेटर ऑफ अवार्ड (LoA) मिला है।
SWREL Share Price: स्टर्लिंग एंड विल्सन रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड (SWREL) को करीब 415 करोड़ रुपये का बड़ा ऑर्डर मिला है। कंपनी ने मंगलवार को बताया कि उसे एक दिग्गज प्राइवेट इंडिपेंडेंट पावर प्रोड्यूसर (IPP) से का लेटर ऑफ अवार्ड (LoA) मिला है।
यह कॉन्ट्रैक्ट बैलेंस-ऑफ-सिस्टम इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन (EPC) पैकेज के लिए है। इसके तहत राजस्थान में 300 मेगावॉट सोलर पावर प्रोजेक्ट (AC 300 MW / DC 420 MWp) और 220/33 kV पूलिंग सबस्टेशन का विकास किया जाएगा।
FY26 में प्राइवेट IPP से पहला ऑर्डर
SWREL के ग्लोबल सीईओ चंद्र किशोर ठाकुर ने कहा कि यह ऑर्डर इस वित्त वर्ष में प्राइवेट IPP से मिला पहला काम है। उन्होंने कहा, 'यह ऑर्डर हमारी मजबूत एग्जीक्यूशन क्षमता का सबूत है। हम लगातार अपने ग्रॉस ऑर्डर इनफ्लो को बढ़ा रहे हैं, जो इस साल पहले ही 2,400 करोड़ रुपये से ज्यादा हो चुका है।'
SWREL के शेयरों का क्या हाल है?
SWREL के शेयर मंगलवार को BSE पर 0.28% चढ़कर 266.45 रुपये पर बंद हुए। पिछले 1 महीने में स्टॉक 2.83% नीचे आया है। वहीं, 1 साल में यह 61.75% क्रैश हुआ है। इस साल यानी 2025 में भी स्टॉक अब तक 43.51% गिरा है। हालांकि, पिछले 6 महीने में शेयर 9.94% ऊपर गया है।
SWREL के तिमाही नतीजे
SWREL ने हाल ही में जून तिमाही के नतीजों में जबरदस्त सुधार दर्ज किया है। इसका नेट प्रॉफिट पिछले साल के 4.8 करोड़ रुपये से बढ़कर 38.7 करोड़ रुपये पहुंच गया। रेवेन्यू सालाना आधार पर लगभग दोगुना होकर 1,761.6 करोड़ रुपये हो गया। इसकी वजह मजबूत घरेलू और अंतरराष्ट्रीय EPC एग्जीक्यूशन रहे। मार्जिन में भी सुधार हुआ, जिसे सस्ते इनपुट कॉस्ट और बेहतर ऑपरेशनल एफिशिएंसी ने सहारा दिया।
SWREL का बिजनेस क्या है?
स्टर्लिंग एंड विल्सन रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड (SWREL) एक प्योर-प्ले रिन्यूएबल इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन (EPC) कंपनी है। यह सोलर पावर प्रोजेक्ट्स डिजाइन, डेवलप और इंस्टॉल करती है।
कंपनी का काम बड़े पैमाने पर सोलर पार्क और ग्रीन एनर्जी इंफ्रास्ट्रक्चर बनाना है। इसमें पावर प्लांट्स, सबस्टेशन और ऑपरेशन-मेंटेनेंस (O&M) सेवाएं शामिल हैं। इसका ग्लोबल पोर्टफोलियो 22.8 GWp से ज्यादा और O&M पोर्टफोलियो 9.3 GWp का है, जो 28 देशों में फैला हुआ है।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।