TCS Job: आजकल कंपनियां जहां लोगों को जॉब से निकाल रही हैं तो वहीं ठीक इसके उलट टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने इस ट्रेंड पर ब्रेक लगाते हुए कई टॉप इंजीनियरिंग कॉलेजों के 10 हजार फ्रेशर्स को नौकरी दी है। ये हायिरंग निंजा, डिजीटल और प्राइम के लिए है। निंजा केटेगिरी में 3.36 लाख, डिजीटल में 7 लाख और प्राइम के लिए 9-11.5 लाख सालाना पैकेज ऑफर किया। निंजा कैटेगिरी सर्पोट रोल और अन्य डेवलपिंग रोल रहेंगे। हालांकि TCS ने अभी इस मामले में कोई बयान नहीं दिया है।