अनुज सिंघल, मैनेजिंग एडिटर, सीएनबीसी आवाज
अनुज सिंघल, मैनेजिंग एडिटर, सीएनबीसी आवाज
डॉनाल्ड ट्रंप शायद DUAL PERSONALITY के शिकार हैं। एक तरफ कहा ट्रेड डील पर बातचीत जारी है। दूसरी तरफ EU को बोला भारत पर 100% टैरिफ लगाओ। जो भी हो, एक उम्मीद की किरण तो साफ नजर आ रही है। कल IT ने भी आखिरकार चलना शुरू किया। 5 दिनों से निफ्टी में रैली हो रही है। कल निफ्टी भी जोरदार तरीके से 20 DEMA के ऊपर बंद हुआ है। निफ्टी ने लगातार Higher high और higher low बनाया।
ट्रुथ सोशल वाला बयान उनका खुद का है
EU वाला बयान अभी एक एजेंसी सूत्र बेस्ड है। इसमें कोई शक नहीं कि ट्रंप के स्वर बदल गए हैं। पहले भी उन्होंने PM मोदी को दोस्त और महान नेता कहा था। आज भी उन्होंने PM मोदी को एक अच्छा दोस्त बताया है। कल बहुत दिनों बाद IT शेयरों स्टॉक्स ने चलना शुरू किया। हो सकता है IT में रैली कुछ दिन और चले। आज शाम US का अहम रिटेल महंगाई आंकड़ा आएगा। अगले हफ्ते US फेड की अहम बैठक भी है। US में ब्याज दरों का घटना पूरे ग्लोबल बाजारों के लिए बड़ा संकेत होगी। आज 2 एक्सपायरी के बीच का सैंडविच सेशन भी है। हमारे लिए बुधवार आमतौर पर एक ट्रेंड डे होता है। अगर आज 24,950-25,000 पार हुआ तो बड़ा पॉजिटिव होगा।
बाजार: अब क्या हो रणनीति?
कल का निफ्टी का चार्ट बहुत अच्छा है। कल निफ्टी भले ही इंट्राडे में नहीं चला लेकिन दिन के हाई पर बंद हुआ। आखिरी घंटे के वॉल्यूम से दिखता है कि मजबूत ट्रेडर्स लॉन्ग लेकर गए हैं। कल FIIs ने भी कैश और फ्यूचर्स में खरीदारी की है। 24,750 के SL के साथ अब लॉन्ग रहें। पोजीशन लेकर जा रहे हैं तो हेज करके जाएं। 24,800-24,850 की गिरावट पर खरीदारी करें। अगले 2-3 दिन IT शेयरों में इंट्राडे मौके खोजें। एक नजर ट्रंप के ट्रुथ सोशल अकाउंट पर भी रखें। ऑटो शेयरों में चाहें तो अब कुछ मुनाफावसूली करें। ऑटो शेयरों में निचले स्तरों पर दोबारा एंट्री करें। बैंक निफ्टी अब भी चलने को तैयार नहीं है, लेकिन अच्छी बात ये है कि निचला स्तर बच रहा है। मिडकैप और स्मॉलकैप में अब भी अच्छे मौके हैं।
निफ्टी पर रणनीति
पहला रजिस्टेंस 24,900-25,000 (सीरीज का हाई) पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 25,150-25,200 पर है। पहला सपोर्ट 24,800-24,850 पर है जबकि बड़ा सपोर्ट 24,700-24,750 पर है। लॉन्ग रहें और गिरावट में लॉन्ग बढ़ाएं । लॉन्ग सौदों में 24,750 का सख्त SL रखें।
बैंक निफ्टी पर रणनीति
बैंक निफ्टी ने अभी भी कोई ट्रेड नहीं दिया है। मजबूती के लिए बैंक निफ्टी का 54,800 के ऊपर बंद होना जरूरी है। तब तक हमेशा तेजी फेल होने का खतरा रहेगा। अच्छी बात ये है कि बैंक निफ्टी 53,800-54,000 का सपोर्ट बचा रहा है। फिलहाल एक-दो दिन के प्राइस एक्शन पर नजर रखनी होगी।
(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।