Get App

UCO Bank ने दी राहत, MCLR में की इतनी कटौती, नए रेट 10 सितंबर से लागू

रेपो लिंक्ड रेट्स, बेस रेट और BPLR सहित अन्य बेंचमार्क दरें अपरिवर्तित रहेंगी।

alpha deskअपडेटेड Sep 10, 2025 पर 8:53 AM
UCO Bank ने दी राहत, MCLR में की इतनी कटौती, नए रेट 10 सितंबर से लागू

UCO Bank ने 10 सितंबर, 2025 से प्रभावी, अपने बेंचमार्क उधार दरों में संशोधन की घोषणा की है। एसेट लायबिलिटी मैनेजमेंट कमेटी (ALCO) ने इन परिवर्तनों की समीक्षा और अनुमोदन किया, जो MCLR (फंड की सीमांत लागत आधारित उधार दर), TBLR (टर्म बेंचमार्क लेंडिंग रेट) और जी-सेक लिंक्ड दरों को प्रभावित करते हैं।

 

संशोधित दरें इस प्रकार हैं:

 

सब समाचार

+ और भी पढ़ें