हेल्थ इंश्योरेंस कंपनियों और अस्पतालों की लड़ाई में अब मुकदमेबाजी की तैयारी है। अहमदाबाद हॉस्पिटल्स एंड नर्सिंग होम्स एसोसिएशन ने फैसला किया है कि इलाज के बाद अगर मरीज को पूरा क्लेम नहीं मिलता तो एसोसिएशन बीमा कंपनी के खिलाफ कोर्ट जाएगा। 1200 से ज़्यादा अस्पतालों का समूह “अहमदाबाद हॉस्पिटल्स एंड नर्सिंग होम्स एसोसिएशन” यानी आहना (AHNA) ने मरीज़ो के लिए अनोखी सेवा शुरू की है। इन अस्पताल में इलाज के बाद पूरा पैसा बीमा कंपनी नहीं देती ही तो ऑनलाइन या ऑफलाइन एक पन्ने का फॉर्म भर दीजिए। मरीज़ो को बाकी रकम दिलाने तक का सारा काम आहना करेगा।