Get App

कौन हैं भारतीय मूल के बंकिम ब्रह्मभट्ट? ₹4439 करोड़ की हेराफेरी से हिला दिया Blackrock को

Who is Bankim Brahmbhatt?: एक फर्जीवाड़े ने दिग्गज अमेरिकी इंवेस्टमेंट ब्लैकरॉक को हिला दिया है। यह मामला $50 करोड़ यानी करीब ₹4439 करोड़ का है। इस मामले का आरोप भारतीय मूल के एक शख्स बंकिम ब्रह्मभट्ट पर लगा है। जानिए यह पूरा मामला क्या है, फर्जीवाड़ा का काम कैसे हुआ, बंकिम ब्रह्मभट्ट कौन हैं और अभी वह कहां हैं?

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Nov 01, 2025 पर 9:41 AM
कौन हैं भारतीय मूल के बंकिम ब्रह्मभट्ट? ₹4439 करोड़ की हेराफेरी से हिला दिया Blackrock को
बंकिम ब्रह्मभट्ट वैश्विक टेलीकॉम-सर्विसेज सेक्टर की ब्रॉडबैंड टेलीकॉम (Broadband Telecom) और ब्रिजवॉइस (Bridgevoice) के मालिक हैं।

Who is Bankim Brahmbhatt?: भारतीय मूल के बंकिम ब्रह्मभट्ट ने ऐसा फर्जीवाड़ा किया है कि अमेरिका की मल्टीनेशनल इंवेस्टमेंट कंपनी ब्लैकरॉक (BlackRock) की प्राइवेट-क्रेडिट इंवेस्टमेंट इकाई और बाकी लेंडर्स को अपने पैसे निकालने में दिक्कत हो रही है। यह कोई छोटा-मोटा मामला नहीं है क्योंकि इन्हें $50 करोड़ (₹4439 करोड़) से अधिक पैसे निकालने में दिक्कतों से जूझना पड़ रहा है। वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट के मुताबिक लेंडर्स का आरोप है कि बंकिम ने उन अकाउंट्स रिसीवेबल में हेराफेरी की, जिनका इस्तेमाल लोन कोलैटरल के रूप में किया गया। वहीं दूसरी तरफ बंकिम ब्रह्मभट्ट ने इन आरोपों से इनकार किया है।

कौन हैं Bankim Brahmbhatt?

बंकिम ब्रह्मभट्ट वैश्विक टेलीकॉम-सर्विसेज सेक्टर की ब्रॉडबैंड टेलीकॉम (Broadband Telecom) और ब्रिजवॉइस (Bridgevoice) के मालिक हैं। ये दोनों कंपनियां बंकई ग्रुप (Bankai Group) से जुड़ी हैं जिसके प्रेसिडेंट और सीईओ बंकिम हैं। बंकई ग्रुप के X (पूर्व नाम Twitter) हैंडल के बॉयो के मुताबिक यह दुनियाभर के टेलीकॉम ऑपरेटर्स को इंफ्रास्ट्रक्चर और कनेक्टिविटी सॉल्यूशंस मुहैया कराती हैं। अमेरिकी मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक हाल ही में इनका काम अमेरिका के न्यूयॉर्क के गार्डन सिटी से चल रहा था।

क्या हैं बंकिंग ब्रह्मभट्ट पर आरोप?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें