दो दोस्तों ने एक छोटे-से काठी रोल स्टॉल से शुरुआत की और आज 1,420 करोड़ रुपये की कंपनी खड़ी कर दी। बिना रेस्टोरेंट खोले, बिना बड़ी-सी दुकान चलाए। यही है Rebel Foods की कहानी, जिसने खाने-पीने की दुनिया का खेल ही बदल दिया। जब भी कोई बिजनेस शुरू करता है, सबसे पहला सवाल यही होता है कि एक अलग पहचान कैसे बनाई जाए। आज Rebel Foods दुनिया की सबसे बड़ी इंटरनेट रेस्टोरेंट कंपनी है, जिसकी वैल्यूएशन करीब 1.4 बिलियन डॉलर लगभग 1,420 करोड़ रुपये है। लेकिन यह सफर इतना आसान नहीं था। इसकी नींव रखी थी IIM लखनऊ के दो दोस्तों—जायदीप बर्मन और कल्लोल बनर्जी ने।