ग्रो म्यूचुअल फंड ने मल्टी एसेट ऐलोकेशन फंड लॉन्च किया है। यह ओपन-एंडेड स्कीम है, जो कई तरह के एसेट में इनवेस्ट करेगी। इनमें शेयर, डेट, कमोडिटी, गोल्ड और सिल्वर शामिल होंगे। पिछले कुछ सालों में मल्टी एसेट ऐलोकेशन फंडों में इनवेस्टर्स की दिलचस्पी बढ़ी है। इसकी वजह यह है कि ये फंड स्थितियों के हिसाब से अलग-अलग एसेट में ऐलोकेशन बढ़ाते और घटाते हैं। इससे किसी एक एसेट में गिरावट का ज्यादा असर इस फंड पर नहीं पड़ता है।