Get App

Groww ने लॉन्च किया मल्टी एसेट ऐलोकेशन फंड, क्या आपको इनवेस्ट करना चाहिए?

Groww Multi Asset Allocation Fund के एनएफओ में 24 सितंबर तक निवेश किया जा सकता है। यह फंड शेयरों में 65 फीसदी से ज्यादा इनवेस्ट करेगा। टैक्स के नियमों का फायदा उठाने के लिए वह ऐसा करेगा। इक्विटी में 65 फीसदी से ज्यादा निवेश करने पर फंड पर इक्विटी फंड के टैक्स के नियम लागू होते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 10, 2025 पर 10:01 PM
Groww ने लॉन्च किया मल्टी एसेट ऐलोकेशन फंड, क्या आपको इनवेस्ट करना चाहिए?
मल्टी एसेट ऐलोकेशन कैटेगरी का औसत रिटर्न एक साल में 8.12 फीसदी और 3 साल में 16.46 फीसदी सालाना रहा है।

ग्रो म्यूचुअल फंड ने मल्टी एसेट ऐलोकेशन फंड लॉन्च किया है। यह ओपन-एंडेड स्कीम है, जो कई तरह के एसेट में इनवेस्ट करेगी। इनमें शेयर, डेट, कमोडिटी, गोल्ड और सिल्वर शामिल होंगे। पिछले कुछ सालों में मल्टी एसेट ऐलोकेशन फंडों में इनवेस्टर्स की दिलचस्पी बढ़ी है। इसकी वजह यह है कि ये फंड स्थितियों के हिसाब से अलग-अलग एसेट में ऐलोकेशन बढ़ाते और घटाते हैं। इससे किसी एक एसेट में गिरावट का ज्यादा असर इस फंड पर नहीं पड़ता है।

एनएफओ 24 सितंबर तक खुला रहेगा

Groww Multi Asset Allocation Fund के एनएफओ में 24 सितंबर तक निवेश किया जा सकता है। यह फंड शेयरों में 65 फीसदी से ज्यादा इनवेस्ट करेगा। टैक्स के नियमों का फायदा उठाने के लिए वह ऐसा करेगा। इक्विटी में 65 फीसदी से ज्यादा निवेश करने पर फंड पर इक्विटी फंड के टैक्स के नियम लागू होते हैं। इक्विटी फंडों से 1.25 लाख रुपये तक के लॉन्ग टर्म कैपिटल गेंस को टैक्स छूट हासिल है। यह फंड बाकी 35 फीसदी निवेश डेट और कमेडिटीज में करेगा।

30 दिन से पहले रिडेम्प्शन पर 1% एग्जिट लोड

सब समाचार

+ और भी पढ़ें