Stock Market Strategy : 11 सितंबर को बाजार में सुस्ती देखने को मिल रही है। फिलहाल निफ्टी 7.75 अंक यानी 0.03 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 24975 के आसपास और सेंसेक्स 29.21 अंक यानी 0.04 फीसदी की तेजी के साथ 81,460 के आसपास दिख रहा है। ऐसे में निफ्टी और बैंक निफ्टी में आज की रणनीति पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज के वीरेंद्र कुमार ने कहा कि निफ्टी के लिए पहला रजिस्टेंस 25060-25110 पर और अगला बड़ा रजिस्टेंस 25166-25213/25266 पर है। इसके लिए पहला बेस 24871-24908 पर और बड़ा बेस 24775-24825 पर है।