Get App

UPSC EPFO 2024 Result: यूपीएससी ईपीएफओ भर्ती का रिजल्ट हुआ जारी, जानें कहां और कैसे करें चेक

UPSC EPFO Result: UPSC ने EPFO में प्रवर्तन अधिकारी/लेखा अधिकारी के पदों पर भर्ती के लिए परिणाम घोषित कर दिए है। परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थी इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 03, 2025 पर 8:59 PM
UPSC EPFO 2024 Result: यूपीएससी ईपीएफओ भर्ती का रिजल्ट हुआ जारी, जानें कहां और कैसे करें चेक
UPSC ने EPFO में प्रवर्तन अधिकारी/लेखा अधिकारी (EO/AO) के पदों पर भर्ती का फाइनल परिणाम जारी कर दिया है

UPSC EPFO EO/ AO Final Result: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने श्रम और रोजगार मंत्रालय के अधीन कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) में प्रवर्तन अधिकारी/लेखा अधिकारी (EO/AO) के पदों पर भर्ती का फाइनल परिणाम जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार इसके आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख और डाउनलोड कर सकते हैं।

इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 418 उम्मीदवारों का चयन नियुक्ति के लिए किया गया है। उम्मीदवार अपना परिणाम पीडीएफ के रूप में डाउनलोड कर सकते हैं। इसके बारे में ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट देखने की सलाह दी गई है।

कब हुआ था एग्जाम

इस पद के लिए भर्ती परीक्षा 2 जुलाई 2023 को आयोजित की गई थी, जिसके बाद 4 नवंबर 2024 से 6 दिसंबर 2024 के बीच इंटरव्यू का आयोजन किया गया था। UPSC ईपीएफओ ईओ/एओ 2024 भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 418 उम्मीदवारों का चयन किया गया है। UPSC द्वारा जारी रिजल्ट PDF में चयनित अभ्यर्थियों के रोल नंबर और नाम दिए गए हैं। इस परीक्षा में पास हुए उम्मीदवारों को यह निर्देश दिया गया है कि वे अंकों और अन्य निर्देशों से संबंधित अपडेट के लिए नियमित रूप से UPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें