देश भर में आज कारगिल विजय दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस बीच देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कारगिल युद्ध स्मारक का दौरा किया। वहां देश की सेवा में सर्वोच्च बलिदान देने वाले बहादुरों को श्रद्धांजलि दी। 26 जुलाई को मनाया जाने वाला कारगिल दिवस 1999 के कारगिल युद्ध में भारत की जीत का प्रतीक है। इसकी 25वीं वर्षगांठ पर 545 शहीदों को पीएम मोदी ने कारगिल में श्रद्धांजलि दी। वहीं पीएम मोदी आज नीमू-पदम-दारचा एक्सिस पर बनने वाली शिंकुन ला टनल का उद्घाटन किया। इसके बाद उन्होंने संबोधित किया।