कर्नाटक की सिद्धारमैया सरकार की कैबिनेट ने प्राइवेट सेक्टर में स्थानीय लोगों को आरक्षण देने के फैसले पर रोक लगा दी है। इस प्रस्ताव के पास होने के कुछ ही घंटों में इस पर विवाद छिड़ गया था। कई उद्योगपतियों ने सरकार के इस फैसले की कड़ी आलोचना की थी। इस बिल की आलोचना होने के बाद राज्य के उद्योग मंत्री एमबी पाटिल ने कहा कि बिल पारित होने से पहले सारे कंफ्यूजन को दूर किया जाएगा।