केंद्र सरकार ने एक बड़े कदम के तहत राजपथ (Rajpath) और सेंट्रल विस्टा (Central Vista) के लॉन का नाम बदलकर "कर्तव्य पथ" (Kartavya Path) करने का फैसला किया है। सूत्रों ने बताया कि NDMC ने 7 सितंबर को राजपथ और सेंट्रल विस्टा के लॉन का नाम बदलकर 'कर्तव्य पथ' करने के मकसद से एक अहम बैठक बुलाई है।