उत्तराखंड में पिछले कई दिनों से भारी बारिश हो रही है। मानसून आते ही उत्तराखंड में पहाड़ों का जीवन बड़ा दुश्कर हो जाता है। आज (21 जुलाई) सुबह गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग पर बड़ा हादसा हो गया। यहां चीड़वासा में अचानक पहाड़ी से मलबा गिरने लगा। इसकी चपेट में आकर तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 8 लोग घायल हो गए। हादसे की जानकारी रुद्रप्रयाग डिस्ट्रिक्ट डिजास्टर मैनेजमेंट के नंदन सिंह रजवार ने दी है। मारे गए लोग कहां से थे, अभी इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि NDRF की टीमें राहत और बचाव कार्य में जुट गई।