किसानों का आंदोलन तेज हो गया है। शंभू बॉर्डर पर किसान दिल्ली जाने के लिए अड़े हुए हैं। किसानों और पुलिस के बीच धक्कामुक्की शुरू हो गई। न्यूनतम समर्थन मूल्य के लिए कानूनी गारंटी सहित कई मांगों को लेकर 101 किसान दोपहर 12 बजे शंभू बॉर्डर से पैदल ही दिल्ली के लिए निकले। पंजाब के सीमा क्षेत्र में आने वाले शंभू बॉर्डर पर पुलिस और अर्धसैनिक बलों की भारी संख्या में तैनाती की गई है। हरियाणा पुलिस ने किसानों से दिल्ली जाने की इजाजत मांगी है। उनका कहना है कि वे बिना अनुमति के दिल्ली नहीं जा सकते हैं।