सुप्रीम कोर्ट ने रविवार को कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में एक डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या के मामले में स्वत: संज्ञान लिया। चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अगुवाई वाली बेंच मंगलवार को इस मामले की सुनवाई करेगी। इस बीच, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने डॉक्टरों, नर्सिंग स्टाफ और दूसरे लोगों के विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर सभी राज्यों की पुलिस से हर दो घंटे में स्टेटस रिपोर्ट मुहैया कराने को कहा है।