Ladakh Earthquake: लेह-लद्दाख की धरती भूकंप (Earthquake in Leh-Ladakh) से कांप उठी। आज (26 दिसंबर 2023) पर सुबह करीब 4:33 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी से मिली जानकारी के मुताबिक, भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.5 मापी गई है। झटके 34.73 अक्षांश और 77.07 देशांतर पर आए। सुबह आए जोरदार झटकों से लोगों की नींद उड़ गई। बहुत से लोग घरों से बाहर निकल आए। लद्दाख के अलावा जम्मू और कश्मीर में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। जम्मू-कश्मीर के नजदीकी किश्तवाड़ जिले में रिक्टर स्केल पर 3.7 तीव्रता का भूकंप आया। किश्तवाड़ में भूकंप देर रात करीब 1.10 बजे 5 किमी की गहराई पर आया।