Mahakumbh 2025: महाकुंभ मेला के लिए प्रयागराज पूरी तरह तैयार! AI की मदद से की जाएगी 45 करोड़ श्रद्धालुओं की निगरानी

Maha Kumbh Mela 2025: महाकुंभ मेला अगले महीने 13 जनवरी 2025 से लगने वाला है, जो 26 फरवरी 2025 को समाप्त होगा। प्रयागराज में गंगा, यमुना और सरस्वती नदियों के संगम स्थल पर लगने वाले महाकुंभ में दुनियाभर से 45 करोड़ से अधिक श्रद्धालु आएंगे। इसके लिए सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है। महाकुंभ मेले में स्नान के लिए लाखों साधु संतों समेत करोड़ों भक्त प्रयागराज में एकत्र होते हैं

अपडेटेड Dec 13, 2024 पर 10:38 AM
Story continues below Advertisement
Maha Kumbh Mela 2025: महाकुंभ मेला हर 12 वर्ष में आयोजित किया जाता है

Maha Kumbh Mela 2025: उत्तर प्रदेश के पवित्र शहर प्रयागराज विश्व के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन महाकुंभ 2025 में आने वाले 45 करोड़ श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए तैयार है। सारे विश्व की निगाह महाकुंभ के आयोजन पर लगी रहती है। ऐसे में यूपी सरकार और प्रयागराज मेला प्राधिकरण सीएम योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन और निर्देशन में तैयारियां भी उसी अनुरूप कर रहा है। इसका उदाहरण है महाकुम्भ मेले के सफल आयोजन और संचालन के लिए आईसीसी सेंटर को अपग्रेड करना। आईसीसी सेंटर का निर्माण कुंभ2019 में किया गया था लेकिन महाकुंभ 2025 का आयोजन और भी भव्य और विशाल होने के कारण इसका अपग्रेडेशन किया जा रहा है।

इसका निरीक्षण मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने अपने प्रयागराज दौरे में किया और अपग्रेडेशन कार्य को शीघ्र पूरा करने के निर्देश भी दिए। इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर, आईसीसीसी का निर्माण कुंभ 2019 के सफल आयोजन के लिए किया गया था। इसका उद्धाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था। प्रयागराज मेला प्राधिकरण और प्रयागराज स्मार्ट सिटी आईसीसी सेंटर के माध्यम से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), चैटबॉट, लाइव सर्विलांस, सीसीटीवी कैमरों जैसी अत्याधुनिक तकनीकी की मदद से मेले का संचालन करता है।

प्रयागराज में पहली बार AI, डार्क वेब और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के दुरुपयोग जैसे खतरों की जांच के लिए मेला परिसर में एक साइबर पुलिस स्टेशन स्थापित किया गया है, ताकि 13 जनवरी से शुरू होने वाले दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन के दौरान श्रद्धालुओं को संभावित साइबर स्कैमर्स से बचाया जा सके। महाकुंभ 2025 का आयोजन पिछले सभी कुंभ, महाकुंभ मेलों के आयोजन से भव्य और विशाल होने के कारण आईसीसी सेंटर को अपग्रेड किया जा रहा है। सीएम योगी के विरासत और विकास के विजन के मुताबिक महाकुंभ की प्राचीनतम परंपरा को अत्याधुनिक तकनीक के प्रयोग से सुगम और सुरक्षित बनाने का प्रयास हो रहा है।


AI कंपोनेंट की मदद से की जाएगी निगरानी

प्रयागराज स्मार्ट सिटी और मेला प्राधिकरण देश के शीर्ष इंजीनियरिंग संस्थानों की मदद से आईसीसी सेंटर के अपग्रेडेशन का कार्य करा रहा है। महाकुंभ 2025 के मद्देनजर लगभग 1650 नए सीसीटीवी कैमरे, 24 एपीएनआर कैमरे, 40 वीएमसीडी, 100 स्मार्ट पार्किंग, क्राउड मैनेजमेंट और व्हीकल काउंट के लिए 268 और 240 AI कंपोनेट लगाए जा रहे हैं। इसके साथ ही शिकायत निवारण के लिए कॉल सेंटर में 20 सीटें बढ़ाई जा रही हैं। महाकुंभ 2025 में आईसीसी सेंटर मेला, एमसीआर सेंटर, अरैल और झूंसी व्यूविंग सेंटर से पूरे मेले क्षेत्र का निरीक्षण किया जाएगा। साथ ही एआई कंट्रोल्ड सीसीटीवी कैमरों की मदद से 9 रेलवे स्टेशनों पर क्राउड मैनेजमेंट और निगरानी का कार्य किया जाएगा।

पीएम मोदी देंगे बड़ा तोहफा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को प्रयागराज का दौरा करेंगे। इस दौरान 2025 के महाकुंभ मेले के लिए बुनियादी ढांचे में सुधार के उद्देश्य से 5,500 करोड़ रुपये की प्रमुख विकास परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे। आधिकारिक बयान के अनुसार, प्रधानमंत्री शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजकर 15 मिनट पर प्रयागराज पहुंचेंगे। उनकी यात्रा गंगा, यमुना और सरस्वती नदियों के संगम पर औपचारिक पूजा और दर्शन के साथ शुरू होगी। इसके बाद वह ऐतिहासिक अक्षय वट वृक्ष पर पूजा करेंगे और फिर हनुमान मंदिर तथा सरस्वती कूप का दौरा करेंगे।

ये भी पढ़ें- Mahakumbh Mela 2025: UP जाने वाली कई ट्रेनों में नहीं मिल रहा है टिकट, तीन महीने की है वेटिंग, यात्री परेशान

पीएम मोदी महाकुंभ प्रदर्शनी स्थल का भी दौरा करेंगे। प्रधानमंत्री महाकुंभ 2025 के लिए विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। इसमें प्रयागराज में आधारभूत सुविधाओं को बढ़ावा देने और निर्बाध संपर्क प्रदान करने के लिए 10 नए रोड ओवर ब्रिज (आरओबी) या फ्लाईओवर, स्थायी घाट और रिवरफ्रंट सड़कें जैसी विभिन्न रेल और सड़क परियोजनाएं शामिल होंगी।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।