Mahadev Online Betting App Case: करोड़ों रुपये के महादेव ऑनलाइन बुक अवैध सट्टेबाजी ऐप घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की जांच से एक और खुलासा हुआ है। सामने आया है कि अपराध की आय को डमी कंपनियों की बैंक एंट्री के जरिए शेयर बाजार में निवेश किया गया। इकानॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ईडी ने इस मामले में आरोपियों से जुड़े डीमैट खातों में मौजूद 1,100 करोड़ रुपये के शेयर जब्त कर लिए हैं। ईडी की जांच से पता चला है कि महादेव सट्टेबाजी ऐप एक कथित अंब्रेला सिंडिकेट है, जो अवैध सट्टेबाजी वेबसाइट्स को नए यूजर्स को एनरोल करने, यूजर आईडी बनाने और बेनामी बैंक खातों के एक लेयर्ड वेब के माध्यम से पैसों की हेराफेरी करने में सक्षम बनाने के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म की व्यवस्था करता है।