Get App

महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी का चौंकाने वाला फैसला, PM Modi को सूचित कर पद से हटने की जताई इच्छा

Maharashtra Governor Bhagat Singh Koshyari: महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने पद से हटने की इच्छा जाहिर की है। राजभवन द्वारा जारी बयान में, राज्यपाल कोश्यारी ने कहा, "महाराष्ट्र जैसे महान राज्य - संतों, समाज सुधारकों और वीर सेनानियों की भूमि के राज्य सेवक या राज्यपाल के रूप में सेवा करना मेरे लिए एक पूर्ण सम्मान और सौभाग्य की बात थी। पिछले तीन साल से कुछ ज्यादा समय के दौरान महाराष्ट्र की जनता से मिले प्यार और स्नेह को मैं कभी नहीं भूल सकता

Curated By: Abhishek Nandanअपडेटेड Jan 23, 2023 पर 5:14 PM
महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी का चौंकाने वाला फैसला, PM Modi को सूचित कर पद से हटने की जताई इच्छा
महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने सोमवार को एक चौंकाने वाला फैसला लेते हुए अपने पद से हटने की इच्छा जाहिर की है

महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी (Bhagat Singh Koshyari) ने सोमवार को एक चौंकाने वाला फैसला लेते हुए अपने पद से हटने की इच्छा जाहिर की है। राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने सोमवार को कहा कि वह पद से हटना चाहते हैं और उन्होंने प्रधानमंत्री को उनकी सभी राजनीतिक जिम्मेदारियों से मुक्त करने की सूचना दी है। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि कोश्यारी अपना शेष जीवन पढ़ने, लिखने और अन्य गतिविधियों में बिताना चाहते हैं। विज्ञप्ति में कहा गया है कि राज्यपाल ने पिछले सप्ताह मुंबई की यात्रा के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी को अपनी इस इच्छा से अवगत भी कराया था।

राजभवन की तरफ से जारी किया गया बयान

राजभवन द्वारा जारी बयान में, राज्यपाल कोश्यारी ने कहा, "महाराष्ट्र जैसे महान राज्य - संतों, समाज सुधारकों और वीर सेनानियों की भूमि के राज्य सेवक या राज्यपाल के रूप में सेवा करना मेरे लिए एक पूर्ण सम्मान और सौभाग्य की बात थी। पिछले तीन साल से कुछ ज्यादा समय के दौरान महाराष्ट्र की जनता से मिले प्यार और स्नेह को मैं कभी नहीं भूल सकता। माननीय प्रधानमंत्री की हाल की मुंबई यात्रा के दौरान, मैंने उन्हें सभी राजनीतिक जिम्मेदारियों से मुक्त होने और अपना शेष जीवन पढ़ने, लिखने और अन्य गतिविधियों में बिताने की अपनी इच्छा से अवगत कराया है। मुझे माननीय प्रधानमंत्री से हमेशा प्यार और स्नेह मिला है और मुझे इस संबंध में भी ऐसी ही उम्मीद है।"

इस साल तक देश में शुरू होगी स्वदेशी 5G और 4G टेक्नोलॉजी, अगले साल दुनिया को भी करेंगे ऑफर: टेलीकॉम मंत्री अश्विनी वैष्णव

शिवसेना के उद्धव गुट ने मांगा था इस्तीफा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें