महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी (Bhagat Singh Koshyari) ने सोमवार को एक चौंकाने वाला फैसला लेते हुए अपने पद से हटने की इच्छा जाहिर की है। राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने सोमवार को कहा कि वह पद से हटना चाहते हैं और उन्होंने प्रधानमंत्री को उनकी सभी राजनीतिक जिम्मेदारियों से मुक्त करने की सूचना दी है। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि कोश्यारी अपना शेष जीवन पढ़ने, लिखने और अन्य गतिविधियों में बिताना चाहते हैं। विज्ञप्ति में कहा गया है कि राज्यपाल ने पिछले सप्ताह मुंबई की यात्रा के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी को अपनी इस इच्छा से अवगत भी कराया था।