महाराष्ट्र के नासिक के एक गैंगस्टर को अपनी रिहाई का जश्न मनाना ही महंगा पड़ गया और उसे वापस जेल जाना पड़ा। गैंगस्टर की जश्न की रैली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद शुक्रवार को उसे फिर से जेल भेज दिया गया। हाल ही में महाराष्ट्र स्लमलोर्ड्स, बूटलेगर्स, ड्रग अपराधियों और खतरनाक व्यक्तियों की खतरनाक गतिविधियों की रोकथाम अधिनियम (MPDA) के तहत जेल से रिहा हुए, हर्षद पाटणकर का 23 जुलाई को समर्थकों ने एक कार रैली के साथ जश्न मनाया।