लोकसभा चुनाव 2024 के बाद आज (30 जून 2024) पहली बार 'मन की बात' कार्यक्रम का प्रसारण किया गया। नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद मन की बात के जरिए जरिए देशवासियों को संबोधित किया। 'मन की बात' कार्यक्रम का यह 111वां एपिसोड था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज वो दिन आ ही गया। जिसका हम सभी लोग फरवरी से इंतजार कर रहे थे | मैं 'मन की बात' के जरिए एक बार फिर से आपके बीच, अपने परिवारजनों के बीच आया हूं। एक बड़ी प्यारी सी उक्ति है - 'इति विदा पुनर्मिलनाय' इसका अर्थ भी उतना ही प्यारा है, मैं विदा लेता हूं, फिर मिलने के लिए | इसी भाव से मैंने फरवरी में आपसे कहा था कि चुनाव नतीजों के बाद फिर मिलूंगा, और आज, 'मन की बात' के साथ, मैं, आपके बीच फिर हाजिर हो गया हूं।