Harnaaz Sandhu: जानिए कौन हैं हरनाज संधू? जिन्होंने 21 साल बाद भारत को दिलाया मिस यूनिवर्स का खिताब

हरनाज ने महज 17 साल की उम्र में ही मिस चंडीगढ़ का खिताब जीत लिया था

अपडेटेड Dec 13, 2021 पर 4:29 PM
Story continues below Advertisement
सुष्मिता सेन को 1994 में और लारा दत्ता को 2000 में यह ताज पहनाया गया था

Harnaaz Sandhu Miss Universe 2021: अभिनेत्री-मॉडल हरनाज संधू ने सोमवार को मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब अपने नाम कर इतिहास रच दिया। इस प्रतियोगिता में 80 देशों की प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था और भारत को 21 साल बाद इस प्रतियोगिता में जीत हासिल हुई है। संधू से पहले सिर्फ दो भारतीय महिलाओं ने मिस यूनिवर्स का खिताब जीता है।

अभिनेत्री सुष्मिता सेन को 1994 में और लारा दत्ता को 2000 में यह ताज पहनाया गया था। अंतरराष्ट्रीय सौंदर्य प्रतियोगिता के इस 70वें संस्करण का आयोजन इजराइल के ईलात में किया गया, जिसमें 21 वर्षीय संधू को सफलता मिली।


Miss Universe Harnaaz Sandhu: भारत की हरनाज संधू के सिर पर मिस यूनिवर्स 2021 का सजा ताज

उन्हें यह ताज इस प्रतियोगिता की 2020 की विजेता मेक्सिको की एंड्रिया मेजा ने पहनाया। पराग्वे की नादिया फेरेरा (22) दूसरे स्थान पर रहीं जबकि दक्षिण अफ्रीका की लालेला मसवाने (24) तीसरे स्थान पर रहीं।

इस जवाब ने जीता सभी का दिल

संधू ने कहा कि मेरी जीत की कामना और प्रार्थना करने वाले सभी लोगों को ढेर सारा प्यार। 21 साल बाद इस गौरवशाली ताज को भारत लाना गर्व का क्षण है। इस प्रतियोगिता में अंतिम सवाल-जवाब चरण में संधू से पूछा गया था कि वर्तमान समय में युवा महिलाएं जो दबाव महसूस कर रही हैं, उससे निपटने के लिए वह उन्हें क्या सलाह देंगी।

Miss Universe 2021: इस प्रश्न के जवाब ने हरनाज संधू को बना दिया मिस यूनिवर्स 2021

इस पर उनका जवाब था कि वर्तमान समय में युवा जिस बड़े दबाव का सामना कर रहे हैं, वह है खुद पर विश्वास करना। यह जानना कि आप अद्वितीय हैं और यही आपको सुंदर बनाता है। दूसरों के साथ खुद की तुलना करना बंद करें और दुनिया भर में हो रही महत्वपूर्ण चीजों के बारे में बात करें। यही आपको समझने की जरूरत है। बाहर आएं और खुद के लिए बात करें, क्योंकि आप ही अपनी जिंदगी के नेतृत्वकर्ता हैं, आप ही खुद की आवाज हैं। मैंने खुद पर भरोसा किया इसलिए आज मैं यहां खड़ी हूं। उनके इस जवाब पर तालियां बजी।

कौन हैं संधू?

चंडीगढ़ की मॉडल संधू लोक प्रशासन विषय से पोस्टग्रेजुएट की पढ़ाई कर रही हैं। हरनाज ने महज 17 साल की उम्र में ही मिस चंडीगढ़ का खिताब जीत लिया था। संधू ने सौंदर्य क्षेत्र में अपनी यात्रा की शुरुआत 2017 में की थी, जब उन्होंने टाइम्स फ्रेश फेस का अवॉर्ड जीता था। वह 17 साल की उम्र में चंडीगढ़ का प्रतिनिधित्व कर रही थीं। बाद में उन्होंने लीवा मिस दीवा यूनिवर्स 2021 का खिताब जीता।

संधू ‘यारा दियां पू बरन’ और ‘बाई जी कुट्टंगे’ जैसी कुछ पंजाबी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। समारोह की मेजबानी स्टीव हार्वी कर रहे थे और अमेरिकी गायिका जो जो ने इस दौरान प्रस्तुति दी। चयन समिति में अभिनेत्री एवं मिस यूनिवर्स इंडिया 2015 की विजेता उर्वशी रौतेला, अदामारी लोपेज, एडरियाना लीमा, चेस्ली क्रिस्ट, आयरिश मिटेनाएरा, लोरी हार्वी, मरियन रिवेरा और रेना सॉफर शामिल थीं।

21 साल की संधू ने कहा कि जीत की खबर पर अब भी वह विश्वास नहीं कर पा रही हैं, हालांकि उन्होंने ‘मिस यूनिवर्स 2021’ के लिए तैयारी शुरू कर दी है। विश्व सौंदर्य प्रतियोगिता का आयोजन इस साल इजराइल में होने वाला है। उन्होंने कहा कि मैं ईश्वर, माता-पिता और मिस इंडिया ऑर्गेनाइजेशन का आभार प्रकट करती हूं, जिन्होंने इस पूरी यात्रा में मेरा मार्गदर्शन किया और मेरी सहायता की।

उन्होंने कहा कि मैं यह सुनिश्चित करूंगी कि मैं खुद को प्रस्तुत करते समय अपने देश की सबसे सुंदर छवि को पेश करूं और ‘मिस यूनिवर्स 2021’ में भारत को गौरवान्वित करूं। साथ ही मैं इसे भारत और इजराइल के बीच संबंधों को मजबूती देने के अवसर के तौर पर भी देखती हूं। उन्होंने कहा कि विश्व सौंदर्य प्रतियोगिता में देश का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिलना भी अपने आप में बहुत बड़ी सफलता है।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Dec 13, 2021 11:22 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।