फरार हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी (Mehul Choksi) की कहानी में अब एक और नया मोड़ आ गया है। खबरों के मुताबिक, चोकसी के भाई चेतन चिनुभाई चोकसी (Chetan Chinubhai Choksi) ने कैरेबियाई देश की संसद में इस मामले को दबाने के बदले चुनावी चंदे पर बातचीत करने के लिए डोमिनिकन विपक्ष के नेता लेनोक्स लिंटन (Lennox Linton) से दो घंटे तक मुलाकात की।