मेंटल हेल्थ, मानसिक स्वास्थ्य एक ऐसा टर्म है जिसे लेकर अब थोड़ी थोड़ी बाते होना शुरु हुई है। लेकिन अभी भी देश के ज्यादातर लोग मेंटल हेल्थ जैसी भी कोई चीज होती है उसे जानते ही नहीं है। जो जानते हैं वो इस पर बात करने से कतराते हैं और कई लोगों को ये लगता है कि मेंटल हेल्थ इश्यू होना मतलब उन्हे सीधा पागल ही कहा जा रहा है। लेकिन देश में होने वाले तमात तरह के सर्वे और देश में चल रही कई तरह की मेंटल हेल्पलाइन और उस पर आने वाले कॉल्स की दिनों दिन बढ़ती तादाद ये बताती है कि अब वक्त आ गया है जब हम मेंटल हेल्थ क्या होती है, न सिर्फ ये समझें बल्कि उस पर खुल कर बात करना भी शुरु करें। और आज इस बात को करने का कारण है नेशनल मेंटल हेल्थ हेल्पलाइन टेली मानस पर आने वाले कॉल्स का ताजा डाटा जो बता रहा है कि लोग किस तरह के मानसिक अवसाद से परेशान हैं और क्या बात है जो लोगों की मेंटल हेल्थ को सबसे ज्यादा खराब कर रही है ।