Mission LiFE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और संयुक्त राष्ट्र (UN) के महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने गुरुवार को मिशन लाइफ (Mission LiFE) की शुरुआत की। यह एक वैश्विक कार्ययोजना है जिसका उद्देश्य जलवायु परिवर्तन के विनाशकारी असर से ग्रह को बचाना है। इस मिशन को ऐसे समय शुरू किया गया है जब अगले महीने संयुक्त राष्ट्र जलवायु के मुद्दे पर विशाल बैठक का आयोजन कर रहा है।
'मिशन लाइफ' में जीवनशैली में बदलाव के लिए अनेक सुझाव हैं, जिन्हें जलवायु अनुकूल व्यवहार के तौर अपनाया जा सकता है। पीएम मोदी और गुतारेस ने संयुक्त रूप से मिशन लाइफ (पर्यावरण के लिए जीवनशैली) को इसके लोगो और टैग लाइन के साथ लॉन्च किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि मिशन लाइफ लोगों के अनुकूल ग्रह के विचार को मजबूत करेगा।
AC में सोने वालों को दी सलाह
साथ ही पीएम मोदी ने अपने संबोधन में एयर कंडीशनर (Air Conditioner) में सोने वालों से कहा कि जो कुछ लोग AC के टेंपरेचर को 17 या 18 डिग्री तक रखना पसंद करते हैं, इससे पर्यावरण पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि जलवायु परिवर्तन को सरकारी नीति का विषय बनाया गया है, लेकिन नीति निर्माण से परे जाने की जरूरत है।
पीएम मोदी ने कहा, “उदाहरण के तौर पर, कुछ लोग AC के टेंपरेचर को 17 या 18 डिग्री तक रखना पसंद करते हैं। इससे पर्यावरण पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। एयर कंडीशनर (AC) का टेंपरेचर 18 डिग्री पर रखने और फिर कंबल ओढ़ने के बजाए, एसी के टेंपरेचर को 24 डिग्री पर रखना और बिजली की खपत को कम करना बेहतर है।”
जिम करने वालों को भी सुझाव
इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी जिम के प्रति उत्साही लोगों को भी एक खास सलाह दी। पीएम मोदी ने कहा, “कार से जिम जाने से बेहतर, कोई भी किसी जगह की ओर चलना चुन सकता है। यह किसी के स्वास्थ्य में सुधार करेगा और ईंधन और ऊर्जा का भी संरक्षण करेगा।”
वहीं, इस मौके पर संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने कहा कि कुछ हफ्तों में विश्व नेता सीओपी-27 की बैठक के लिए मिस्र में एकत्रित होंगे, जो पेरिस जलवायु संधि के सभी पहलुओं पर कार्रवाई के लिए दोबारा भरोसा जताने के लिए अहम राजनीतिक अवसर होगा। उन्होंने कहा कि अत्याधिक उपभोग के कारण पृथ्वी के लिए जलवायु आपात, जैव विविधता क्षति और प्रदूषण में तीन गुना वृद्धि हुई है।