भारत में मंकीपॉक्स की दस्तक हो चुकी है। सोमवार को उस मरीज में वेस्ट अफ्रीकन क्लैड 2 के Mpox वायरस की मौजूदगी की पुष्टि की गई, जिसे एक दिन पहले बीमारी के लक्षण दिखने के बाद आइसोलेट कर दिया गया था। इसकी पुष्टि यात्रा से जुड़े संक्रमण के रूप में हुई थी। हालांकि, राहत की बात ये है कि अधिकारियों ने बताया कि क्लैड 2 विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की ओर से जारी वर्तमान पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी अलर्ट का हिस्सा नहीं है। 2022 की महामारी क्लैड 2 के कारण हुई थी, जो अभी भी पश्चिम सहित कई देशों में फैल रही है।
