Morbi Bridge CCTV Video: गुजरात (Gujarat) के मोरबी (Morbi) में हुए दर्दनाक पुल हादसे (Bridge Collapse) में अब तक 130 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। अब इस घटना से ठीक पहले यानी केबल ब्रिज (Cable Bridge) के टूटते वक्त का एक CCTV फुटेज (CCTV Video) सामने आया है। CCTV फुटेज में देखा जा सकता है कि कई युवक सस्पेंशन पुल के टूटने से ठीक पहले उसकी मजबूती देखने के लिए उसे जोर-जोर से हिला रहे थे।