Get App

Morbi Bridge CCTV Video: टूटने से पहले खूब जोर-जोर से हिल रहा था पुल, मोरबी केबल ब्रिज हादसे का CCTV फुटेज आया सामने

Morbi Bridge CCTV Video: CCTV फुटेज में देखा जा सकता है कि कई युवक सस्पेंशन पुल के टूटने से ठीक पहले उसकी मजबूती देखने के लिए उसे जोर-जोर से हिला रहे थे। रेनोवेशन के बाद 26 अक्टूबर को पुल को दोबारा खोला गया था

Curated By: Shubham Sharmaअपडेटेड Oct 31, 2022 पर 2:51 PM
Morbi Bridge CCTV Video: टूटने से पहले खूब जोर-जोर से हिल रहा था पुल, मोरबी केबल ब्रिज हादसे का CCTV फुटेज आया सामने
Morbi Bridge CCTV Video: टूटने से पहले खूब जोर-जोर से हिल रहा था पुल

Morbi Bridge CCTV Video: गुजरात (Gujarat) के मोरबी (Morbi) में हुए दर्दनाक पुल हादसे (Bridge Collapse) में अब तक 130 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। अब इस घटना से ठीक पहले यानी केबल ब्रिज (Cable Bridge) के टूटते वक्त का एक CCTV फुटेज (CCTV Video) सामने आया है। CCTV फुटेज में देखा जा सकता है कि कई युवक सस्पेंशन पुल के टूटने से ठीक पहले उसकी मजबूती देखने के लिए उसे जोर-जोर से हिला रहे थे।

इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) मंगलवार को गुजरात के मोरबी जाएंगे। इस पुल को हाल ही में रेनोवेट किया गया था और 26 अक्टूबर को दोबारा से खोला गया था। रविवार शाम को पुल पर पर्यटकों की भारी भीड़ देखी गई। कथित तौर पर इसी के चलते पुल टूट गया, क्योंकि यह इतने वजन को संभाल नहीं पाया।

मच्छु नदी पर केबल पुल हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर सोमवार को 134 हो गई। PTI के मुताबिक, गुजरात पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बचाव अभियान जारी है।

गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी कई एजेंसियों की तरफ से चलाए जा रहे बचाव अभियान पर नजर रखने के लिए रात भर मोरबी में रहे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें