Get App

शेयर बाजार में डूबे 16 लाख रुपये, युवक गया मंदिर…फिर खुद को लगा ली आग

महाराष्ट्र के नासिक में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां एक युवक ने शेयर बाजार में 16 लाख रुपये कमाने के बाद खुद को आग लगा ली जिससे उसकी मौत हो गई। बता दें कि भारत का शेयर बाजार करीब 30 साल की सबसे बड़ी गिरावट से गुजर रहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 01, 2025 पर 9:12 PM
शेयर बाजार में डूबे 16 लाख रुपये, युवक गया मंदिर…फिर खुद को लगा ली आग
महाराष्ट्र के नासिक में एक दर्दनाक घटना सामने आई है।

शेयर मार्केट में फरवरी में लगातार गिरावट आई है। भारत का शेयर बाजार करीब 30 साल की सबसे बड़ी गिरावट से गुजर रहा है। केवल फरवरी में ही सेंसेक्स में 4000 अंक की गिरावट आई है और इससे निवेशकों के 40 लाख करोड़ रुपये डूब गए हैं। वहीं महाराष्ट्र के नासिक में 28 साल के एक बैंक कर्मचारी ने स्टॉक ट्रेडिंग में 16 लाख रुपये गंवाने के बाद आत्महत्या कर ली। पुलिस के मुताबिक मृतक का नाम राजेंद्र कोल्हे था। वह नासिक जिले की चंदवाड तालुका के विटाई गांव के रहने वाले थे और नासिक में एक प्राइवेट बैंक में नौकरी करते थे।

युवक ने खुद को लगाई आग

पुलिस के मुताबिक, नासिक के चंदवाड़ तालुका के विटाई गांव के रहने वाले राजेंद्र कोल्हे ने महाशिवरात्रि पर त्र्यंबकेश्वर मंदिर के दर्शन किए। इसके बाद, बुधवार शाम को पिंपलगांव बहुला में खुद को आग लगा ली। वह 90% जल गए और उसी रात जिला अस्पताल में उनकी मौत हो गई। पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, कोल्हे पहले एक निजी निवेश फर्म में काम करते थे और घर पैसे भेजने के बजाय शेयर बाजार में बड़ा निवेश कर बैठे। जब उन्हें भारी नुकसान हुआ, तो उन्होंने निवेश छोड़ दिया और नासिक में एक निजी बैंक में नौकरी करने लगे। उनके दोस्तों ने नुकसान की भरपाई करने की कोशिश की, लेकिन कोल्हे अपनी आर्थिक स्थिति से परेशान थे और उन्हें लगा कि उन्होंने अपने माता-पिता को निराश कर दिया।

शेयर मार्केट में लगातार हो रहा गिरावट

सब समाचार

+ और भी पढ़ें