शेयर मार्केट में फरवरी में लगातार गिरावट आई है। भारत का शेयर बाजार करीब 30 साल की सबसे बड़ी गिरावट से गुजर रहा है। केवल फरवरी में ही सेंसेक्स में 4000 अंक की गिरावट आई है और इससे निवेशकों के 40 लाख करोड़ रुपये डूब गए हैं। वहीं महाराष्ट्र के नासिक में 28 साल के एक बैंक कर्मचारी ने स्टॉक ट्रेडिंग में 16 लाख रुपये गंवाने के बाद आत्महत्या कर ली। पुलिस के मुताबिक मृतक का नाम राजेंद्र कोल्हे था। वह नासिक जिले की चंदवाड तालुका के विटाई गांव के रहने वाले थे और नासिक में एक प्राइवेट बैंक में नौकरी करते थे।
