NEET Paper Leak Row: नीट (NEET) और यूजीसी-नेट (UGC-NET) में परीक्षा में कथित अनियमितताओं को लेकर बड़े पैमाने पर उठे विवाद के बीच सरकार ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) के डायरेक्टर जनरल सुबोध सिंह को शनिवार को पद से हटा दिया गया। इसके साथ ही कल 23 जून को होने वाली NEET-PG परीक्षा भी रद्द कर दी गई है। स्वास्थय मंत्रालय ने कहा कि परीक्षा की अगली तारीख का जल्द ही ऐलान करेगी। एक अधिकारी ने बताया कि सुबोध सिंह को NTA चीफ से हटाए जाने के बाद कोई नया पद नहीं दिया गया है और उन्हें डिपार्टमेंट ऑफ पर्सोनेल एंड ट्रेनिंग (DoPT) ने फिलहाल ‘अनिवार्य वेटिंग’ में रखा है।