Get App

NEET Paper Leak Row: हटाए गए NTA चीफ सुबोध कुमार सिंह, कल 23 जून को होने वाली NEET-PG परीक्षा भी रद्द

नीट (NEET) और यूजीसी-नेट (UGC-NET) में कथित अनियमितताओं को लेकर बड़े पैमाने पर उठे विवाद के बीच नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) के डायरेक्टर जनरल सुबोध सिंह को शनिवार को पद से हटा दिया गया। एक अधिकारी ने बताया कि सिंह को सुबोध सिंह को अगले आदेश तक कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (DoPT) में ‘अनिवार्य प्रतीक्षा’ में रखा गया है। इस बीच कल 23 जून को होने वाली NEET-PG परीक्षा भी रद्द कर दी गई है

Moneycontrol Newsअपडेटेड Jun 22, 2024 पर 11:06 PM
NEET Paper Leak Row: हटाए गए NTA चीफ सुबोध कुमार सिंह, कल 23 जून को होने वाली NEET-PG परीक्षा भी रद्द
NEET Paper Leak Row: सरकार ने UGC-NET परीक्षा को पहले ही रद्द कर दिया है

NEET Paper Leak Row: नीट (NEET) और यूजीसी-नेट (UGC-NET) में परीक्षा में कथित अनियमितताओं को लेकर बड़े पैमाने पर उठे विवाद के बीच सरकार ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) के डायरेक्टर जनरल सुबोध सिंह को शनिवार को पद से हटा दिया गया। इसके साथ ही कल 23 जून को होने वाली NEET-PG परीक्षा भी रद्द कर दी गई है। स्वास्थय मंत्रालय ने कहा कि परीक्षा की अगली तारीख का जल्द ही ऐलान करेगी। एक अधिकारी ने बताया कि सुबोध सिंह को NTA चीफ से हटाए जाने के बाद कोई नया पद नहीं दिया गया है और उन्हें डिपार्टमेंट ऑफ पर्सोनेल एंड ट्रेनिंग (DoPT) ने फिलहाल ‘अनिवार्य वेटिंग’ में रखा है।

आधिकारिक बयान के मुताबिक, इंडिया ट्रेड प्रमोशन ऑर्गनाइजेशन (ITPO) के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर, दीप सिंह खरोला को नियमित नियुक्ति किए जाने तक NTA डायरेक्टर जनरल का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

सरकार ने नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (UGC-NET) परीक्षा को पहले ही रद्द कर दिया है। वहीं अंडरग्रेजुएट्स के लिए होने वाली नेशनल एलिजिबिटी कम एंट्रेस टेस्ट (NEET-UG) में भी ‘पेपर लीक’ के आरोप हैं और इसे रद्द करने की मांग की जा रही है।

NEET-PG परीक्षा की पूरी प्रक्रिया जांचेगी हेल्थ मिनिस्ट्री

सब समाचार

+ और भी पढ़ें