Credit Cards

महंगी हों गाड़ियां लेकिन क्वालिटी से समझौता न करें कंपनियां, क्या Nitin Gadkari की इस बात का 'मिस्त्री' से है लिंक

SIAM के 62वें वार्षिक सत्र को संबोधित करते हुए केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने ऑटोमोबाइल कंपनियों से लागत से अधिक गुणवत्ता पर ध्यान देने को कहा

अपडेटेड Sep 16, 2022 पर 1:10 PM
Story continues below Advertisement
साइरस मिस्त्री का सड़क दुर्घटना में निधन होने के बाद सड़क सुरक्षा को लेकर छिड़ी बहस के बीच उन्होंने यह बात कही

सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) के 62वें वार्षिक सत्र को संबोधित करते हुए केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को ऑटोमोबाइल कंपनियों से लागत से अधिक गुणवत्ता पर ध्यान देने को कहा। उन्होंने कंपनियों को उत्पादन की लागत कम करने और ग्राहकों को आराम प्रदान करने, आयात कम करने और निर्यात बढ़ाने के लिए नई टेक्नोलॉजी को अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया।

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स से कहा कि वे लागत पर नहीं बल्कि गुणवत्ता पर ध्यान दें। उद्योगपति साइरस मिस्त्री का सड़क दुर्घटना में निधन होने के बाद सड़क सुरक्षा को लेकर छिड़ी बहस के बीच उन्होंने यह बात कही।

गड़करी ने कहा कि वाहन कंपनियों को लागत घटाने, ग्राहकों को और सुविधाएं देने, आयात घटाने और निर्यात बढ़ाने के लिए नई टेक्नोलॉजी अपनानी चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘वाहन क्षेत्र के अपने मित्रों से मैं कहता हूं कि उन्हें लागत के बजाय गुणवत्ता पर ध्यान देना चाहिए, क्योंकि लोगों की पसंद बदल रही है।’’


ये भी पढ़ें- Rainfall Forecast: यूपी में भारी बारिश ने ली 9 लोगों की जान, जानें अन्य राज्यों में आज कैसा रहेगा मौसम

वाहन कबाड़ नीति का जिक्र करते हुए गडकरी कहा कि परिवहन एवं इस्पात मंत्रालय वित्त मंत्रालय से माल एवं सेवा कर (GST) में कटौती का अनुरोध करेंगे। उन्होंने कहा कि मैं और इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया वित्त मंत्री से अनुरोध करेंगे कि पुराने वाहनों को कबाड़ में बदलने के बाद नए वाहन की खरीद पर जीएसटी कम किया जाए।

उन्होंने कहा कि ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स लोगों को पुराने वाहन को कबाड़ में देने के एवज में नए वाहन की खरीद पर कुछ छूट की पेशकश भी कर सकते हैं। बता दें कि हाल ही में एक सड़क दुर्घटना में साइरस मिस्त्री की दुखद मौत के बाद भारत में सड़क सुरक्षा ने वैश्विक ध्यान आकर्षित किया। महाराष्ट्र के पालघर जिले में टाटा संस के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री की कार के डिवाइडर से टकराने से सड़क दुर्घटना में मौत हो गई।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।