Get App

आंदोलन के दौरान किसानों की मौत का कोई आंकड़ा नहीं, इसीलिए मुआवजे का सवाल ही नहीं: सरकार

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने लोकसभा में एक सवाल के जवाब में यह बातें कही

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 01, 2021 पर 1:10 PM
आंदोलन के दौरान किसानों की मौत का कोई आंकड़ा नहीं, इसीलिए मुआवजे का सवाल ही नहीं: सरकार
SKM ने दावा किया है कि लगभग 700 किसान अपनी जान गंवा चुके हैं

Farmers Protest: केंद्र सरकार ने बुधवार को संसद में कहा कि तीन विवादास्पद कृषि कानूनों को निरस्त करने की मांग को लेकर साल भर से चल रहे आंदोलन के दौरान कितने किसानों की मौत हुई है, इसका कोई आंकड़ा नहीं है, इसलिए वित्तीय सहायता प्रदान करने का सवाल ही नहीं उठता।

केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar) ने लोकसभा में सांसदों के एक ग्रुप द्वारा कृषि कानूनों के आंदोलन पर पूछे गए सवालों के लिखित जवाब में यह बात कही। विपक्षी सांसद आंदोलन के संबंध में किसानों के खिलाफ दर्ज मामलों की संख्या जानना चाहते थे।

इसके साथ ही राष्ट्रीय राजधानी में और उसके आसपास चल रहे आंदोलन के दौरान मारे गए किसानों की संख्या पर डेटा और क्या सरकार का उक्त आंदोलन के दौरान मारे गए किसानों के परिजनों को वित्तीय सहायता प्रदान करने का विचार है, इसकी जानकारी भी मांगी गई थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें