बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट (Brihanmumbai Electric Supply and Transport (BEST) ने अपनी बसों में यात्रा करते समय लोगों को मोबाइल फोन पर तेज आवाज में बातचीत करने और बिना हेडफोन के मोबाइल उपकरणों पर ऑडियो/वीडियो सुनने पर रोक लगा दी है। बेस्ट के एक प्रवक्ता ने बताया कि सहयात्रियों को असुविधा से बचाने के लिए बेस्ट ने यह फैसला किया है। यात्रियों की बार-बार मिलने वाली शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए बेस्ट उपक्रम ने यह निर्णय लिया। BEST ने इस बारे में 24 अप्रैल को एक अधिसूचना जारी की।
