Get App

Coronavirus Updates: इन परिस्थितियों में न कराएं RT-PCR टेस्ट, ICMR की नई टेस्टिंग गाइडलाइंस

ICMR ने टेस्टिंग लैब पर बढ़ रहे लोड को कम करने के लिए भी RT-PCR टेस्टिंग घटाने की सलाह दी है

MoneyControl Newsअपडेटेड May 05, 2021 पर 1:46 PM
Coronavirus Updates: इन परिस्थितियों में न कराएं RT-PCR टेस्ट, ICMR की नई टेस्टिंग गाइडलाइंस

भले ही केंद्र सरकार ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश को Covid-19 केस का पता लगाने के लिए RT-PCR टेस्ट बढ़ाने के लिए कहा हो, लेकिन इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने मंगलवार को जारी अपने नए परीक्षण दिशानिर्देश में, मौजूदा टेस्टिंग लैब पर लोड कम करने के लिए हर RT-PCR टेस्ट को कम करने के बारे में बात की है।

ICMR में इन परिस्थितियों में RT-PCR टेस्ट न कराने की सलाह दी है-

- अगर किसी की रैपिड एंटीजन टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई हो।

- अगर किसी की RT-PCR टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई हो।

- अगर किसी ने पिछले तीनों में बिना बुखार के 10 के होम आइसोलेशन पीरियड को पूरा कर लिया हो।

- अस्पताल से छुट्टी के समय।

- अगर कोई स्वस्थ व्यक्ति अंतर्राज्यीय घरेलू यात्रा कर रहा है। जबकि कई राज्यों ने RT-PCR नेगेटिव रिपोर्ट को अनिवार्य किया है, लेकिन ICMR ने कहा कि इससे लैब पर भार को कम किया जा सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें