भारतीय कारोबारी और इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी (Lalit Modi) ने गुरुवार को पूर्व मिस यूनिवर्स और बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) के साथ अपने जीवन के नए शुरुआत का ऐलान किया। हालांकि उन्होंने इसके साथ ही ये भी साफ किया कि दोनों ने अभी शादी नहीं की है और वे सिर्फ एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। उन्होंने कहा, "सिर्फ यह बताना चाहता हूं हमने अभी शादी नहीं की, सिर्फ डेट कर रहे हैं। शादी भी एक दिन हो जाएगी।"