Nuh Violence: गुरुग्राम-फरीदाबाद तक फैली नूंह हिंसा की आग! 3 की मौत, स्कूल और इंटरनेट बंद, धारा 144 लागू

Haryana Violence Updates: हरियाणा के नूंह जिले में सोमवार को विश्व हिंदू परिषद (VHP) द्वारा निकाले गए धार्मिक जुलूस के दौरान हुई झड़प में होमगार्ड के दो जवानों समेत तीन लोगों की मौत हो गई और कई कम से कम 15 लोग घायल हो गए हैं। नूंह और फरीदाबाद में बुधवार तक मोबाइल इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गई हैं। जबकि गुरुग्राम, फरीदाबाद और रेवाड़ी में धारा 144 लागू की गई है। इन जगहों पर स्कूल-कॉलेज भी बंद कर दिए गए हैं

अपडेटेड Aug 01, 2023 पर 10:22 AM
Story continues below Advertisement
Haryana Violence Updates: दिल्ली से सटे गुरुग्राम के सोहना में भी हिंसा भड़क गई है

Haryana Violence Live Updates: हरियाणा के नूंह (Nuh Violence) जिले में सोमवार को विश्व हिंदू परिषद (VHP) द्वारा निकाले गए धार्मिक जुलूस के दौरान हुई झड़प में होमगार्ड के दो जवानों समेत तीन लोगों की मौत हो गई और कई कम से कम 15 लोग घायल हो गए हैं। जैसे ही जिले में सांप्रदायिक हिंसा भड़की इंटरनेट सेवाएं अस्थाई तौर पर निलंबित कर दी गईं और धारा 144 लागू कर दी गई। नूंह और फरीदाबाद में बुधवार तक मोबाइल इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गई हैं। जबकि गुरुग्राम, फरीदाबाद और रेवाड़ी में धारा 144 लागू की गई है। इन जगहों पर स्कूल-कॉलेज भी बंद कर दिए गए हैं। मौजूदा हालात को देखते हुए हरियाणा सरकार ने नूंह जिले में कानून व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के लिए केंद्र सरकार से एक हफ्ते के लिए रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) की 20 कंपनियां मांगी हैं।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हरियाणा के नूंह जिले में भीड़ ने विश्व हिंदू परिषद (VHP) के जुलूस को रोकने की कोशिश कर कारों में आग लगा दी। इस दौरान होमगार्ड के दो जवानों की मौत हो गई और पुलिसकर्मियों समेत 15 लोग घायल हो गए। केंद्रीय गृह मंत्रालय हरियाणा में केंद्रीय बलों की 15 कंपनियां भेज रहा है। हिंसा ग्रसित जिले के संवेदनशील इलाकों में इन्हें तैनात किया जाएगा।

गुरुग्राम तक फैली हिंसा


दिल्ली से सटे गुरुग्राम के सोहना में भी हिंसा भड़क गई है। मुस्लिम बहुल नूंह में हिंसा की खबर फैलते ही निकटवर्ती गुरुग्राम जिले के सोहना में मुस्लिम समुदाय के लोगों की भीड़ ने चार वाहनों और एक दुकान को आग लगा दी। प्रदर्शनकारियों ने एक सड़क पर घंटों तक आवागमन को बाधित रखा। हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि पुलिस ने नूंह के एक शिव मंदिर से लगभग 2,500 पुरुषों, महिलाओं और बच्चों को बाहर निकाला। इनमें श्रद्धालु और वे लोग शामिल थे जिन्होंने दोनों पक्षों के बीच झड़प के दौरान वहां शरण ली थी।

स्कूल बंद, दो जवानों सहित 3 की मौत

एहतियात के तौर पर गुरुग्राम, फरीदाबाद और पलवल जिलों में स्कूल-कॉलेज को मंगलवार को बंद करने का आदेश दिया गया। विज ने कहा कि एक व्यक्ति को नूंह के अस्पताल में मृत लाया गया जबकि 16 अन्य का इलाज किया जा रहा है। गुरुग्राम के पुलिस कमिश्नर कला रामचंद्रन ने कहा कि उनके जिले से होमगार्ड के दो जवान नूंह से सटे इलाके में हुई हिंसा में मारे गए। अधिकारी ने बताया कि नूंह हिंसा में करीब 10 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं।

एक अन्य पुलिस अधिकारी ने कहा कि होमगार्ड के जवान नीरज की गोली लगने से मौत हो गई। हिंसा में मारे गए होमगार्ड के दूसरे जवान की पहचान गुरसेवक के रूप में हुई। अधिकारी ने बताया कि आठ घायल पुलिसकर्मियों को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल ले जाया गया। उन्होंने बताया कि घायलों में होडल के पुलिस उपाधीक्षक सज्जन सिंह के सिर में और एक निरीक्षक के पेट में गोली लगी है।

कैसे शुरू हुआ हिंसा?

पुलिस के अनुसार, विश्व हिंदू परिषद की 'बृज मंडल जलाभिषेक यात्रा' को नूंह में खेड़ला मोड़ के पास युवकों के एक समूह ने रोका और पथराव करने लगे। एक अधिकारी ने बताया कि जुलूस में शामिल कई कारों में आग भी लगा दी गई। कुछ पुलिस वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए। खबरों के मुताबिक, जुलूस में शामिल लोगों ने पलटवार करते हुए उन्हें रोकने वाले युवकों पर पथराव किया। जलाभिषेक यात्रा को भारतीय जनता पार्टी (BJP) की जिला अध्यक्ष गार्गी कक्कड़ ने गुरुग्राम के सिविल लाइंस से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। जुलूस के साथ पुलिस की एक टुकड़ी भी तैनात गई थी।

ये भी पढ़ें- Haryana Violence: नूंह में धार्मिक जुलूस के दौरान भारी हिंसा! आगजनी और पथराव के बाद इंटरनेट बंद, धारा 144 लागू

कुछ दावों के मुताबिक, बल्लभगढ़ में बजरंग दल के एक कार्यकर्ता द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया एक आपत्तिजनक वीडियो झड़प की वजह बना। ऐसी भी खबरें थीं कि राजस्थान में दो मुस्लिम व्यक्तियों की हत्या में वांछित गोरक्षक मोनू मानेसर को जुलूस में शामिल होना था। एक अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि उन्होंने VHP की सलाह पर जुलूस में भाग नहीं लिया, क्योंकि उन्हें डर था कि उनकी उपस्थिति से तनाव पैदा हो सकता है। ट्विटर पर कथित तौर पर उन्हें नूंह आने की चुनौती देने की धमकियां भी दी गईं।

Akhilesh

Akhilesh

First Published: Aug 01, 2023 10:17 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।