Omicron BQ.1 First Case in India: क्या कोरोना वायरस भारत को एक बार फिर टेंशन में डालेगा? दरअसल, ये सवाल इसलिए उठ रहा है क्योंकि सोमवार को देश में मिले ओमीक्रोन के नए सब-वेरिएंट BQ.1 (Omicron BQ.1) ने चिंता बढ़ा दी है। अमेरिका समेत दुनिया के कई देशों में कहर मचा चुके कोरोना वायरस के सबसे खतरनाक वैरिएंट BQ.1 ने अब भारत में दस्तक दी है।
महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को जानकारी दी कि पुणे निवासी एक व्यक्ति में ओमीक्रोन सब-वेरिएंट BQ.1 का केस पाया गया है। अधिकारियों की मानें तो भारत में BQ.1 का यह पहला मामला है।
महाराष्ट्र सर्विलांस ऑफिसर प्रदीप आवटे के अनुसार, मामले में निगरानी रखने का काम किया जा रहा है। हाई रिस्क वाले मरीजों से एहतियात बरतने की अपील की गई है। आपको बता दें कि BQ.1 और BQ.1.1 ओमीक्रोन, BA.5 सब-वेरिएंट से ही पनपे वायरस हैं। इन दोनों ही वेरिएंट चिंता बढ़ाने वाले हैं, क्योंकि यह अन्य वेरिएंट के मुकाबले ज्यादा खतरनाक हैं।
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, BQ.1 और BQ.1.1 दोनों काफी खतरनाक वेरिएंट बताए जाते हैं, क्योंकि वे कोविड-19 के खिलाफ इम्युनिटी को भी चकमा दे सकते हैं। अमेरिका में कोरोना के सभी एक्टिव मामलों में से 10 फीसदी लोग केवल इसी सब-वेरिएंट्स से संक्रमित हुए हैं।
16 अक्टूबर को समाप्त वीकेंड में महाराष्ट्र में कोविड-19 मामलों में 17.7 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है। सोमवार को, राज्य ने 201 कोविड -19 मामले दर्ज किए। महाराष्ट्र में मामले की मृत्यु दर 1.82% है। सोमवार को पुणे में 23 नए मामले सामने आए।
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1,542 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही अब देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 4,46,32,430, हो चुकी है। पिछले छह महीने में सामने आए ये सबसे कम दैनिक मामले हैं। कोरोना संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या घटकर 26,449 हो गई है, जो कुल मामलों का 0.06 फीसदी है।