Get App

दिल्ली में भारी बारिश हुई जानलेवा, ओखला अंडरपास में डूबा एक शख्स, अस्पताल पहुंचाने तक हुई मौत

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और एक बेहोश व्यक्ति को पानी में डूबते हुए पाया। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। दिल्ली पुलिस ने बताया कि कानून की प्रक्रिया के अनुसार कानूनी कार्रवाई शुरू की जा रही है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 29, 2024 पर 7:32 PM
दिल्ली में भारी बारिश हुई जानलेवा, ओखला अंडरपास में डूबा एक शख्स, अस्पताल पहुंचाने तक हुई मौत
दिल्ली में भारी बारिश हुई जानलेवा, ओखला अंडरपास में डूबा एक शख्स

राष्ट्रीय राजधानी में भारी बारिश के कारण शहर के कई हिस्सों में जलभराव हो गया, ओखला अंडरपास में पानी में डूबने से एक व्यक्ति की कथित तौर पर मौत हो गई। दिल्ली पुलिस ने बताया कि पीएस ओखला औद्योगिक क्षेत्र में ओखला अंडरपास पर एक व्यक्ति के पानी में डूबने के संबंध में एक PCR कॉल मिली थी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और एक बेहोश व्यक्ति को पानी में डूबते हुए पाया। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। दिल्ली पुलिस ने बताया कि कानून की प्रक्रिया के अनुसार कानूनी कार्रवाई शुरू की जा रही है।

दो लड़कों की डूबने से हुई मौत

शुक्रवार की शाम, आठ और 10 साल की उम्र के दो लड़के डूब गए, जब वे कथित तौर पर पूर्वोत्तर दिल्ली में बारिश के पानी से भरी खाई में खेल रहे थे। पुलिस के मुताबिक, घटना न्यू उस्मानपुर इलाके में पुस्ता नंबर पांच के पास पांच फुट गहरी खाई में हुई, जिसमें भारी बारिश के कारण पानी भर गया था।

दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में शनिवार को लगातार तीसरे दिन भारी बारिश हुई। भीषण गर्मी से राहत दिलाने वाली लगातार बारिश ने पानी में डूबी सड़कों पर कारों के डूबने और पेड़ों के उखड़ने के साथ कहर बरपाया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें