राष्ट्रीय राजधानी में भारी बारिश के कारण शहर के कई हिस्सों में जलभराव हो गया, ओखला अंडरपास में पानी में डूबने से एक व्यक्ति की कथित तौर पर मौत हो गई। दिल्ली पुलिस ने बताया कि पीएस ओखला औद्योगिक क्षेत्र में ओखला अंडरपास पर एक व्यक्ति के पानी में डूबने के संबंध में एक PCR कॉल मिली थी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और एक बेहोश व्यक्ति को पानी में डूबते हुए पाया। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। दिल्ली पुलिस ने बताया कि कानून की प्रक्रिया के अनुसार कानूनी कार्रवाई शुरू की जा रही है।