Oyo Layoff: छंटनी का भूत कर्मचारियों का फिलहाल पीछा छोड़ने को तैयार नहीं है। इस कड़ी में अब ऑनलाइन होटल एग्रीगेटर कंपनी Oyo का नाम भी जुड़ गया है। Oyo करीब 600 कर्मचारियों की छंटनी करने वाली है। मीडिया में आई खबरों के मुताबिक, जिन 600 कर्मचारियों की छंटनी (Layoff) होगी उनमें से ज्यादातर टेक टीम के होंगे। इसके अलावा प्रोडक्ट और इंजीनियरिंग टीम के भी लोगों को बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा। दरअसल कंपनी अपने कारोबारी स्ट्रक्चर में बदलाव कर रही है। इस वजह से कंपनी एक तरफ टेक और इंजीनियरिंग टीम से 600 लोगों को बाहर कर रही है तो दूसरी तरफ सेल्स टीम में 250 लोगों की हायरिंग भी करने की तैयारी है।