Get App

Oyo 600 कर्मचारियों की छंटनी करेगी, लेकिन 250 हायरिंग की भी तैयारी, जानिए क्या है पूरा मामला

Oyo Layoff: होटल एग्रीगेटर कंपनी अगले साल आईपीओ लाने की तैयारी में है. लेकिन कोरोनावायरस संक्रमण की वजह से कंपनी का जो कारोबार बेपटरी हुआ था वह अभी तक रास्ते पर नहीं आया पाया है. कंपनी पहले भी छंटनी कर चुकी है और अब एकबार फिर 600 कर्मचारियों को निकालने का फिर प्लान बनाया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 03, 2022 पर 3:42 PM
Oyo 600 कर्मचारियों की छंटनी करेगी, लेकिन 250 हायरिंग की भी तैयारी, जानिए क्या है पूरा मामला
Oyo layoff: दरअसल कंपनी अपने कारोबारी स्ट्रक्चर में बदलाव कर रही है जिसकी वजह से वह छंटनी करने वाली है

Oyo Layoff: छंटनी का भूत कर्मचारियों का फिलहाल पीछा छोड़ने को तैयार नहीं है। इस कड़ी में अब ऑनलाइन होटल एग्रीगेटर कंपनी Oyo का नाम भी जुड़ गया है। Oyo करीब 600 कर्मचारियों की छंटनी करने वाली है। मीडिया में आई खबरों के मुताबिक, जिन 600 कर्मचारियों की छंटनी (Layoff) होगी उनमें से ज्यादातर टेक टीम के होंगे। इसके अलावा प्रोडक्ट और इंजीनियरिंग टीम के भी लोगों को बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा। दरअसल कंपनी अपने कारोबारी स्ट्रक्चर में बदलाव कर रही है। इस वजह से कंपनी एक तरफ टेक और इंजीनियरिंग टीम से 600 लोगों को बाहर कर रही है तो दूसरी तरफ सेल्स टीम में 250 लोगों की हायरिंग भी करने की तैयारी है।

होटल एग्रीगेटर कंपनी अगले साल आईपीओ लाने की तैयारी में है. लेकिन कोरोनावायरस संक्रमण की वजह से कंपनी का जो कारोबार बेपटरी हुआ था वह अभी तक रास्ते पर नहीं आया पाया है. कंपनी पहले भी छंटनी कर चुकी है और अब एकबार फिर 600 कर्मचारियों को निकालने का फिर प्लान बनाया है।

Inc42 के मुताबिक, "प्रोडक्ट और इंजीनियरिंग टीम को एकसाथ मिलाया जा रहा है ताकि बेहतर ढंग से काम किया जा सके। इसके साथ टेक टीम को छोटा किया जा रहा है। यह टीम पायलट और प्रूफ ऑफ कॉनसेप्ट्स जैसे इन-ऐप गेमिंग, सोशल कॉन्टेंट क्यूरेशन और दूसरे कॉन्टेंट पर काम कर रही थी। इसके साथ ही जिस टीम ने Partner SaaS डिवेलप और लागू किया उस टीम को भी अब बाहर का रास्ता दिखाया जा रहा है। AI से जुड़ी प्राइसिंग, ऑर्डरिंग और पेमेंट्स की टीम की भी छंटनी की जा रही है।"

इसके अलावा Oyo 250 नए कर्मचारियों की हायरिंग की तैयारी में भी है। यह हायरिंग खासतौर पर सेल्स टीम में की जा रही है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें