PACL Case: Pearls में किया है निवेश तो 31 अगस्त तक करें यह काम, SEBI ने उठाया बड़ा कदम

अगर आपने पर्ल्स PACL इंडिया में निवेश किया है तो यह खबर जरूर पढ़ें। रिफंड के लिए अब आप 31 अगस्त तक क्लेम कर सकते हैं। पहले इसकी आखिरी तारीख 30 जून थी

अपडेटेड Jul 07, 2022 पर 2:44 PM
Story continues below Advertisement
SEBI) ने ऑर‍िजनल डॉक्यूमेंट सब्‍मिट करने की त‍िथ‍ि को 31 अगस्‍त तक बढ़ा द‍िया है।

PACL Chit Fund Refund: पीएसीएल (PACL) इंडिया लिमिटेड के निवेशकों को मार्केट रेगुलेटर SEBI की ओर से बड़ी राहत भरी खबर सामने आई है। सेबी ने पहले 30 जून तक डॉक्यूमेंट्स सब्मिट करने की डेडलाइन तय की थी। लेकिन अब इसकी डेट बढ़ाकर 31 अगस्त 2022 कर दी गई है। दरअसल, मार्केट रेगुलेटर SEBI ही आपका रिफंड दिला रहा है। अगर आप भी इसके निवेशक हैं तो अलर्ट हो जाएं।

जमा करें डॉक्यूमेंट्स

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 30 जून तक पर्याप्त एप्लीकेशन नहीं आने की वजह से डेडलाइन बढ़ाई गई है। सेबी का कहना है कि डॉक्यूमेंट्स जमा करने के लिए यह आखिरी मौका है। सेबी ने कहा है कि र‍िफंड क्‍लेम करने के ल‍िए निवेशकों को ओरिजनल डॉक्यूमेंट्स जमा करने होंगे। अगर आप खुद न‍िवेशक हैं तो आप अपने डॉक्यूमेंट्स तभी सब्‍म‍िट करें, जब आपके अपने नंबर पर SMS मिले। प‍िछले द‍िनों सेबी की तरफ से यह सुव‍िधा शुरू होने पर न‍िवेशकों ने श‍िकायत थी क‍ि उनके नंबर पर क‍िसी तरह का SMS नहीं आया है।

Canada Express Entry ड्रा हुआ शुरू, परमानेंट रेजिडेंसी के लिए कैसे करें अप्लाई?


किसे मिलेगा फायदा?

सेबी की तरफ से दी गई जानकरी के मुताबिक, रिफंड विंडो सिर्फ उन्हीं निवेशकों के लिए खुली है। ज‍िनकी क्लेम राशि 10001 रुपये से 15000 रुपये तक है। इनकी एप्लीकेशन भी वेरिफाइड हो चुकी है। इसी के साथ आपको बता दें कि SEBI ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है क‍ि निवेशक पर्ल्स (Pearls) योजना में निवेश के दस्‍तावेज क‍िसी को न दें। सभी निवेशक 31 अगस्त 2022 से पहले अपना क्लेम रजिस्टर कर दें। अधिक जानकारी के लिए निवेशक www.sebipaclrefund.co.in पर विजिट कर सकते हैं। वहीं SEBI की हाईलेवल कमेटी ने मोबाइल नंबर अपडेट करने की सुविधाएं भी मुहैया कराई है।

इस पते पर भेजें अपने डॉक्यूमेंट्स

पर्ल्स (Pearls) के जिन न‍िवेशकों को वेरिफिकेशन के बाद SMS भेजा गया है। सिर्फ वही निवेशक रिफंड के ल‍िए क्लेम कर सकते हैं। अपने ओरिजनल डॉक्यूमेंट्स को रजिस्टर्ड पोस्ट या स्पीड पोस्ट के जरिए SEBI Bhawan, Plot No.C4-A, 'G' Block, Bandra-Kurla Complex,Bandra (East), Mumbai –400051 पर भेज सकते हैं। इस पते पर भेजे जाने वाले ल‍िफाफे के ऊपर आप PACL सर्टिफिकेट नंबर जरूर लिखें।

जानिए कौन-कौन से डॉक्यूमेंट्स भेजना है

1- PACL सर्टिफिकेट की कॉपी

2- PACL की रसीदें (अगर हों तो)

3- कैंसिल चेक की कॉपी

4- बैंकर का प्रमाणपत्र

5- पैन कार्ड की कॉपी

6- पासपोर्ट साइज फोटो

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jul 07, 2022 2:44 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।