Get App

Paytm Wallet: कहीं भी, किसी को भी पैसे ट्रांसफर करने का सबसे आसान और सुरक्षित तरीका

आज ही अपना Paytm ऐप खोलें और अपने वॉलेट बैलेंस को टॉप अप करें. क्या पता कि कब और किसको, इसकी ज़रूरत पड़ जाए!

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 29, 2022 पर 5:06 PM
Paytm Wallet: कहीं भी, किसी को भी पैसे ट्रांसफर करने का सबसे आसान और सुरक्षित तरीका

बात जब 'Paytm Wallet' की खूबियों की हो, तो इस पर जरा सा भी संदेह नहीं किया जा सकता. 12 मिलियन से अधिक पेमेंट काउंटर पर, अपने वॉलेट बैलेंस का इस्तेमाल करने से लेकर UPI के ज़रिए अन्य उपयोगकर्ताओं को पैसे ट्रांसफ़र करने, डायरेक्ट इंटर-बैंक मनी ट्रांसफ़र करने जैसे कई और कामों में इसका इस्तेमाल होता है. यह, मौजूदा डिजिटल युग में लगभग एक आवश्यकता बन चुका है.

आपका 'Paytm Wallet' आपको न केवल मोबाइल और DTH रिचार्ज करने की सुविधा देता है, बल्कि आपके क्रेडिट कार्ड और गैस सिलेंडर के बिल चुकाने की सुविधा भी देता है. आप इंश्योरेंस का प्रीमियम, घर का किराया, फास्ट टैग रिचार्ज करने के अलावा अपने वॉलेट से फूड कार्ड और गिफ्ट वाउचर भी खरीद सकते हैं. वास्तव में, आपका Paytm Wallet आपके सभी बिल का भुगतान करने, रिचार्ज करने और उन्हें सेटल करने की सुविधाएं एक ही जगह पर उपलब्ध कराता है. यही वजह है कि इसे इतना बेहतर माना जाता है.

खुद को और बेहतर बनाने के क्रम में Paytm, उपयोगकर्ताओं को अपने वॉलेट से किसी भी बैंक खाते में पैसे ट्रांसफ़र करने की सुविधा देता है, चाहे वह आपका अपना खाता हो या किसी और का, भले ही पैसे पाने वाला Paytm उपयोगकर्ता न हो. यह सब, मिलता है बिना किसी अतिरिक्त लागत के. ऐसा होना कितना अच्छा लगता है, है न? ठीक है, खुद को इससे जोड़ें और अपने वॉलेट से, किसी भी बैंक खाते में पैसे ट्रांसफर करने का तरीका सीखें.

ट्रांसफर करने का तरीका

सब समाचार

+ और भी पढ़ें