बात जब 'Paytm Wallet' की खूबियों की हो, तो इस पर जरा सा भी संदेह नहीं किया जा सकता. 12 मिलियन से अधिक पेमेंट काउंटर पर, अपने वॉलेट बैलेंस का इस्तेमाल करने से लेकर UPI के ज़रिए अन्य उपयोगकर्ताओं को पैसे ट्रांसफ़र करने, डायरेक्ट इंटर-बैंक मनी ट्रांसफ़र करने जैसे कई और कामों में इसका इस्तेमाल होता है. यह, मौजूदा डिजिटल युग में लगभग एक आवश्यकता बन चुका है.