देश में दवाईयों के बाजार में एलि लिली (Eli Lilly) की माउंजारो (Mounjaro) दूसरे सबसे बड़े ब्रांड के रूप में उभरी है। यह मोटापा और डायबिटीज के इलाज में इस्तेमाल होती है और इसे लॉन्च हुए महज छह ही महीने हुए हैं। इसकी पॉपुलरिटी की सबसे बड़ी वजह ये है कि कि देश में वजन कम करने वाली थेरेपी की मांग जबरदस्त स्पीड से बढ़ी है। इंडियन फार्मा मार्केट (IPP) के आंकड़ों के मुताबिक महीने की ₹80 करोड़ की बिक्री के हिसाब से अब तक इस दवा से ₹233 करोड़ का रेवेन्यू जेनेरेट हुआ है। इस बिक्री के साथ ही माउंजारो ने