दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के घने गाडोल जंगल क्षेत्र में सेना के दो कमांडो जवान लापता हो गए हैं। जानकारी के अनुसार, ये दोनों जवान भारतीय सेना की पैरा स्पेशल फोर्स (5 PARA) यूनिट से हैं और सोमवार से उनका कोई सुराग नहीं मिल पाया है। आर्मी, पुलिस की कई यूनिट्स भी हवाई सहायता लेकर सर्च कर कर रहे हैं। वे जंगल के इलाके में लापता जवानों की तलाश कर रही हैं।