Get App

Pam Oil: 7 हफ्तों की ऊंचाई पर पहुंचा पाम ऑयल का भाव, इन कारणों से मिल रहा सपोर्ट

Pam Oil: इंटरनेशनल मार्केट में पाम ऑयल एक बार फिर खास बनता जा रहा है। एक दिन में कीमतों में 2% का उछाल आया है और कीमतें 7 हफ्तों की ऊंचाई पर पहुंच गई है। पाम का भाव 4500 रिंग्गित प्रति टन के पार निकला है

Edited By: Sujata Yadavअपडेटेड Oct 08, 2025 पर 5:40 PM
Pam Oil: 7 हफ्तों की ऊंचाई पर पहुंचा पाम ऑयल का भाव, इन कारणों से मिल रहा सपोर्ट
सोया ऑयल में मजबूती से पाम ऑयल की कीमतों को सपोर्ट मिल रहा है। अगस्त में मलेशिया में इन्वेंटरी 2.5% गिरी है।

Pam Oil: इंटरनेशनल मार्केट में पाम ऑयल एक बार फिर खास बनता जा रहा है। एक दिन में कीमतों में 2% का उछाल आया है और कीमतें 7 हफ्तों की ऊंचाई पर पहुंच गई है। पाम का भाव 4500 रिंग्गित प्रति टन के पार निकला है।

सोया ऑयल में मजबूती से पाम ऑयल की कीमतों को सपोर्ट मिल रहा है। अगस्त में मलेशिया में इन्वेंटरी 2.5% गिरी है। अगस्त में इन्वेंटरी 2.15 मिलियन टन गिरी है। वैश्विक स्तर पर बायोफ्यूल के लिए पाम ऑयल की मांग बढ़ रही है, इंडोनेशिया के B50 बायोडीजल मैंडेट के बाद पाम की कीमतें और बढ़ी हैं। मलेशिया और इंडोनेशिया जैसे प्रमुख उत्पादक देशों में उत्पादन में कमी की आशंका से कीमतों को समर्थन मिला है।

चीन से मांग बढ़ने की उम्मीद से पाम का सपोर्ट मिल रहा है। सितंबर में भारत का इंपोर्ट 16% गिरा । सितंबर भारत का इंपोर्ट 8.33 लाख टन था। अक्टूबर में भारत का इंपोर्ट 6 लाख टन संभव है।

GGN रिसर्च के मैनेजिंग पार्टनर ने नीरव देसाई ने कहा कि बीते हफ्ते से नीचे से करेक्ट होकर वापस से सपोर्ट बना कर चल रहा है। ओवरऑल पाम प्रोडक्शन भी धीरे-धीरे अपने साइकिल से बाहर हो जाएगा। इंडोनेशिया के B50 बायोडीजल मैंडेट को लेकर काफी सचेत नजर आ रही है । यहीं कारण है कि बीते 2-3 सेशन से कीमतें काफी चढ़ी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें