इस बार इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की डेडलाइन 16 सितंबर थी। कई लोग इस तारीख तक रिटर्न फाइल करने से चूक गए। इनमें नोएडा के घनश्याम अग्रवाल भी शामिल हैं। उन्होंने बताया है कि उन्हें बैंक इंटरेस्ट, कैपिटल गेंस और डिविडेंड से इनकम हुई है। वह किसी वजह से 16 सितंबर तक रिटर्न फाइल नहीं कर पाए। वह जानना चाहते हैं कि क्या वह अब भी रिटर्न फाइल कर सकते हैं। मनीकंट्रोल ने यह सवाल टैक्स एक्सपर्ट और सीए बलवंत जैन से पूछा।