Bulli Bai के ऐप क्रिएटर्स ‘शर्म करो’, होनी चाहिए जेल : समीर निगम

इंटरनेट यूजर्स, राइट्स ग्रुप्स और विपक्षी दल ‘बुल्ली बाई’ ऐप विवाद की इंटरनेट पर कर रहे हैं जमकर निंदा

अपडेटेड Jan 04, 2022 पर 1:57 PM
Story continues below Advertisement
फोनपे के सीईओ समीर निगम स्टार्टअप इकोसिस्टम के पहले शख्स हैं, जिन्होंने बुल्ली ऐप विवाद में कुछ कहा है

PhonePe CEO Sameer Nigam on Bulli Bai : डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म फोनपे के फाउंडर और सीईओ समीर निगम ने कहा कि “बुल्ली बाई” ऐप के पीछे मौजूद लोगों को जेल भेजा जाना चाहिए। “बुल्ली बाई” ऐप हाल में सैकड़ों मुस्लिम महिलाओं को “ऑक्शन” के लिए लिस्ट कराने को लेकर चर्चा में आया है। इस मामले की इंटरनेट यूजर्स, राइट्स ग्रुप्स और विपक्षी दलों ने जमकर निंदा की है।

समीर निगम ने किया ट्वीट

समीर निगम ने सोमवार की रात एक ट्वीट पोस्ट में कहा, “#BulliBaiApp के क्रिएटर्स को आजीवन जेल में डाल दिया जाना चाहिए। तुम्हें शर्म आनी चाहिए- तुम कहां हो। आज तुम्हें जन्म देने पर तुम्हारी मां को शर्म आ रही होगी।”

फोनपे चीफ स्टार्ट-अप इकोसिस्टम से जुड़े उन कुछ लोगों में शामिल हैं, जिन्होंने इस मुद्दे पर आवाज उठाई है।


ACE ग्रुप और उसके प्रमोटर अजय चौधरी के दिल्ली और यूपी के कई ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी

साल भर में दूसरी बार हुआ है इस तरह का विवाद

इस “बुल्ली बाई” ऐप पर सैकड़ों मुस्लिम महिलाएं “ऑक्शन” के लिए लिस्टेड हैं, जिसमें महिलाओं की बिना परमिशन के और डॉक्टर्ड फोटो यूज किए गए थे। ऐसा एक साल से कम वक्त में दूसरी बार हुआ है। यह ऐप “सुल्ली डील्स” (Sulli Deals) का क्लोन नजर आता है, जिसके चलते भी ऐसा ही विवाद हुआ था।

यूजर को किया गया ब्लॉक

जैसे ही यह विवाद सामने आया, केंद्रीय आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शनिवार को कहा था कि होस्टिंग प्लेटफॉर्म गिटहब (GitHub) ने उस यूजर को ब्लॉक करने की पुष्टि की है, जिसने ऐप क्रिएट किया था। उन्होंने ट्वीट किया था, “भारत सरकार इस मसले पर दिल्ली और मुंबई में पुलिस से संपर्क में है।” राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने इस मामले में तेजी से कार्रवाई के लिए दिल्ली पुलिस को लिखा है।

Covid Antiviral Drug : मैनकाइंड फार्मा लॉन्च करेगी कोविड की सबसे सस्ती दवा, जानिए कितनी होगी कीमत

बंगलुरू से इंजीनियरिंग का एक छात्र गिरफ्तार

कांग्रेस लीडर राहुल गांधी ने लोगों से “महिलाओं के अपमान” और सांप्रदायिक नफरत के खिलाफ आवाज उठाने की अपील की है। न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, इस बीच मुंबई की साइबर पुलिस ने सोमवार को बंगलुरू से इंजीनियरिंग के एक 21 वर्षीय छात्र को हिरासत में लिया था।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jan 04, 2022 1:39 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।