PhonePe CEO Sameer Nigam on Bulli Bai : डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म फोनपे के फाउंडर और सीईओ समीर निगम ने कहा कि “बुल्ली बाई” ऐप के पीछे मौजूद लोगों को जेल भेजा जाना चाहिए। “बुल्ली बाई” ऐप हाल में सैकड़ों मुस्लिम महिलाओं को “ऑक्शन” के लिए लिस्ट कराने को लेकर चर्चा में आया है। इस मामले की इंटरनेट यूजर्स, राइट्स ग्रुप्स और विपक्षी दलों ने जमकर निंदा की है।
समीर निगम ने सोमवार की रात एक ट्वीट पोस्ट में कहा, “#BulliBaiApp के क्रिएटर्स को आजीवन जेल में डाल दिया जाना चाहिए। तुम्हें शर्म आनी चाहिए- तुम कहां हो। आज तुम्हें जन्म देने पर तुम्हारी मां को शर्म आ रही होगी।”
फोनपे चीफ स्टार्ट-अप इकोसिस्टम से जुड़े उन कुछ लोगों में शामिल हैं, जिन्होंने इस मुद्दे पर आवाज उठाई है।
साल भर में दूसरी बार हुआ है इस तरह का विवाद
इस “बुल्ली बाई” ऐप पर सैकड़ों मुस्लिम महिलाएं “ऑक्शन” के लिए लिस्टेड हैं, जिसमें महिलाओं की बिना परमिशन के और डॉक्टर्ड फोटो यूज किए गए थे। ऐसा एक साल से कम वक्त में दूसरी बार हुआ है। यह ऐप “सुल्ली डील्स” (Sulli Deals) का क्लोन नजर आता है, जिसके चलते भी ऐसा ही विवाद हुआ था।
जैसे ही यह विवाद सामने आया, केंद्रीय आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शनिवार को कहा था कि होस्टिंग प्लेटफॉर्म गिटहब (GitHub) ने उस यूजर को ब्लॉक करने की पुष्टि की है, जिसने ऐप क्रिएट किया था। उन्होंने ट्वीट किया था, “भारत सरकार इस मसले पर दिल्ली और मुंबई में पुलिस से संपर्क में है।” राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने इस मामले में तेजी से कार्रवाई के लिए दिल्ली पुलिस को लिखा है।
बंगलुरू से इंजीनियरिंग का एक छात्र गिरफ्तार
कांग्रेस लीडर राहुल गांधी ने लोगों से “महिलाओं के अपमान” और सांप्रदायिक नफरत के खिलाफ आवाज उठाने की अपील की है। न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, इस बीच मुंबई की साइबर पुलिस ने सोमवार को बंगलुरू से इंजीनियरिंग के एक 21 वर्षीय छात्र को हिरासत में लिया था।