PM Awas Yojana: पीएम आवास योजना में नहीं मिला लाभ तो जानिए कहां करें शिकायत, सरकारी ने जारी की डिटेल

PM Awas Yojana: पीएम आवास योजना को लेकर अगर आपको कोई दिक्कत है तो आप ग्राम पंचायत, ब्लॉक, जिला और राज्य स्तर पर दर्ज कर सकते हैं। इसके अलावा केंद्र सरकार ने कुछ टोल फ्री नंबर भी जारी किए हैं

अपडेटेड Jun 15, 2022 पर 3:45 PM
Story continues below Advertisement
पीएम आवास योजना के तहत अगर आपने अप्लाई किया है तो सबसे पहले अपना फॉर्म चेक कर लें।

PM Awas Yojana: केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना (PM Awas Yojana - PMAY) का लक्ष्य देश के सभी लोगों को रहने के लिए पक्के घर मुहैया कराना है। भारत सरकार ने साल 2022 तक बेघर लोगों को घर देने की योजना बनाई है। योजना के तहत सरकार बेघर लोगों को घर बनाकर देती है। इसके साथ ही जो लोग लोन पर फ्लैट या घर खरीदते हैं, उन्हें सब्सिडी भी मुहैया कराई जाती है। अगर आपको इस योजना से जुड़ी कोई शिकायत है, तो हम आपको बता रहे हैं कि आपको अपनी शिकायत कैसे और कहां दर्ज करानी है।

फॉर्म रिजेक्ट होने पर यहां करें पता

अगर आपने पीएम आवास योजना के तहत अप्लाई किया है तो सबसे पहले यह पता कर लेना चाहिए कि आपका फॉर्म सही भरा गया है या नहीं। फॉर्म सही तरीके से नहीं भरने पर कई बार फॉर्म रिजेक्ट हो जाता है। उन्हें यह पता नहीं होता कि उनका फॉर्म क्यों रिजेक्ट हुआ? इसी को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने ऑनलाइन शिकायत करने के लिए एक हेल्पलाइन नंबर शुरू किया है। ताकि जिसे आवास नहीं मिल रहा है या फॉर्म रिजेक्ट हो गया है। वो घर बैठे इन नंबरों की सहायता से पता कर सकें। इतना ही नहीं आप इन नंबरों पर अपनी शिकायत भी दर्ज करा सकते हैं।

Subsidy For Farmers: किसानों को धान नहीं बोने पर मिलेंगे 7000 रु प्रति एकड़, जानिए क्या है सरकार की नई स्कीम


इन नंबरों पर करें शिकायत

पीएम आवास योजना शहरी के लिए टोल फ्री नंबर- 1800-11-3377

पीएम आवास योजना ग्रामीण के लिए टोल फ्री नंबर -1800-11-6446

पीएम आवास योजना टोल फ्री नंबर- 1800-11-8111

एक अन्य शहरी -1800-11-6163

पीएम आवास योजना के लिए एक और टोल फ्री नंबर- 18003456527

पीएम आवास योजना के लिए मोबाइल व्हाट्सएप नंबर- 7004193202

इसके अलावा आप प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अपनी शिकायत आप ग्राम पंचायत, ब्लॉक, जिला और राज्य स्तर पर दर्ज कर सकते हैं।

45 दिन में होगा समस्या का समाधान

शिकायत दर्ज कराने की तारीख से 45 दिन में समस्या को निपटाने का टाइम दिया गया है। अधिक जानकारी के लिए अपने स्थानीय आवास सहायक या प्रखंड विकास अधिकारी से भी सम्पर्क किया जा सकता है।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jun 15, 2022 3:40 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।