Credit Cards

PM Kisan: किसान इन 2 तरीकों से करा सकते हैं e-KYC, एक तरीका है फ्री लेकिन दूसरे में देना होगा चार्ज

किसानों के पास e-KYC कराने कि लिए 10 दिन का समय बचा है

अपडेटेड May 22, 2022 पर 11:11 AM
Story continues below Advertisement
किसानों के पास e-KYC कराने के लिए 10 दिन का समय बचा है।

PM Kisan Latest Update: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) योजना के लाभार्थी किसानों के लिए जरूरी खबर है। किसानों के पास e-KYC कराने कि लिए 10 दिन का समय बचा है। 31 मई 2022 e-KYC कराने की अंतिम तारीख है। किसान अपनी e-KYC दो तरीकों से करा सकते हैं। पहला, ऑनलाइन पीएम किसान पोर्टल पर कर सकते हैं। दूसरा, कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) पर जाकर e-KYC करा सकते हैं। आइए जानते हैं इन दोनों तरीकों के बारे में और कौनसा विकल्प आपके लिए बेहतर रहेगा।

दो तरीके से करवा सकते हैं e-KYC

किसान दो तरीकों से पीएम किसान के लिए ई-केवाईसी पूरी कर सकते हैं। पहला, घर बैठे ऑलनाइन पीएम किसान के सरकारी पोर्टल पर करा सकते हैं। अगर आप ऑनलाइन OTP के माध्यम से e-KYC करा सकते हैं। इसमें आपको कोई भी फीस नहीं देनी होगी। दूसरा, अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) पर जाकर ई-केवाईसी करवा सकते हैं। अगर किसान कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) से e-KYC कराते हैं तो उन्हें चार्ज देना होगा। ये सर्विस चार्ज 37 रुपये तक है।


CSC पर देनी होगी फीस

अगर आप कॉमन सर्विस सेंटर जाकर ई-केवाईसी करवाते हैं तो इसके लिए आपको सर्विस चार्ज देना होगा। CSC पर लाभार्थी किसान बायोमेट्रिक तरीके से e-KYC करा सकते हैं। यानी, किसानों की उंगलियों के प्रिंट लिए जाते हैं। यहां आधार कार्ड और रजिस्‍ट्रर्ड मोबाइल नंबर की जरूरत होती है। यहां ई-केवाईसी के लिए 17 रुपये फीस (PM Kisan E-KYC Fee) देनी होगी। साथ ही 10 रुपये से लेकर 20 रुपये तक सर्विस चार्ज काम कराने वाले संचालक लेगा। यानी कुल 37 रुपये खर्च करने होंगे।

घर बैठे वेबसाइट या मोबाइल फोन पर ईकेवाईसी ऐसे कर सकते हैं पूरी

किसान मोबाइल ऐप की मदद से या लैपटॉप या कंप्यूटर के माध्यम से घर बैठे ही e-KYC पूरा कर सकते हैं। ऑनलाइन ईकेवाईसी पूरा करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स का पालन करें।

1 इसके लिए पीएम किसान पोर्टल https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं।

2 यहां आपको फार्मर कॉर्नर (Farmers corner) पर सबसे पहले eKYC का लिंक दिखेगा, लिंक पर क्लिक करते ही आपसे आधार नंबर मांगा जाएगा।

3 यहां अपना आधार नंबर और इमेज कोड डालकर सर्च बटन पर क्लिक करें। इसके बाद मोबाइल नंबर दर्ज करें, यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि आपको वही नंबर दर्ज करना है जोकि आधार से लिंक हो।

4 इसके बाद OTP डालें। फिर इसके बाद आपका eKYC पूरा हो जाएगा। अगर e-KYC पूरा करने में आपको कोई समस्या आती है तो आधार सेवा केंद्र पर संपर्क कर सकते हैं।

Infosys की कायापलट करने वाले सलिल पारेख को फिर से मिली कमान, टॉप एग्जीक्यूटिव्स को मिली स्टॉक ऑप्शन की सौगात

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।