Get App

PM Kisan Yojana: किसानों के लिए खुशखबरी! इस तारीख को मिलेंगे 2,000 रुपये

PM Kisan Yojana: पीएम किसान सम्मान निधि की 14वीं किश्त के 2,000 रुपये जल्द ही जारी होने वाले हैं। ऐसे में अगर आप जानना चाहते हैं कि आपको पैसे मिलेंगे या नहीं तो सबसे पहले पीएम किसान पोर्टल pmkisan.gov.in पर जाना होगा। यहां आप 'बेनिफिशियरी लिस्ट' पर क्लिक कर लाभार्थी लिस्ट में अपना नाम देख सकते हैं

Edited By: Jitendra Singhअपडेटेड May 15, 2023 पर 2:36 PM
PM Kisan Yojana: किसानों के लिए खुशखबरी! इस तारीख को मिलेंगे 2,000 रुपये
14वीं किश्त का फायदा उठाने के लिए राशन कार्ड अपडेट करना जरूरी है

PM Kisan Yojana: देश के करोड़ों किसान 14वीं किश्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। लेकिन अब उनका इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है। 14वीं किश्त के 2000 रुपये इस महीने के आखिरी में आ सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस महीने के 26 से 31 मई के बीच किसी भी दिन किसान सम्मान निधि योजना का पैसा आ सकता है। हालांकि इस तारीख की भी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। बता दें कि पीएम किसान योजना (14th installment of PM Kisan) की पिछली 13वीं किश्त फरवरी महीने में जारी की गई थी। लेकिन बहुत से किसान ऐसे हैं। जिन्हें योजना का फायदा नहीं मिल पाया है।

बता दें कि पीएम किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को सालाना 6,000 रुपये मुहैया कराए जाते हैं। ये पैसे हर किसानों को किश्तों में दिए जाते हैं। हर 4 महीने में एक किश्त दी जाती है। हर किश्त में 2,000 रुपये मिलते हैं। किसानों को 3 किश्तों में 6,000 रुपये जारी किए जाते हैं।

फौरन करें ये काम

पहले के मुकाबले प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के नियमों में काफी बदलाव आ गया है। इस योजना के ऑफिशियल वेबसाइट पर राशन कार्ड अपडेट करना जरूरी है। इसके अलावा अगली किश्तों के लिए सरकार ने ई-केवाईसी की प्रकिया भी जरूरी कर दी है। इसके लिए भी आप पीएम किसान योजना की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। यहां पर जाने के बाद आपको 'ई-केवाईसी' का ऑप्शन मिलेगा। फिर अपना 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करना है। फिर सर्च पर क्लिक करना है। इसके बाद आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा। 'ओटीपी सबमिट' पर क्लिक कर देना है. फिर आपकी ई-केवाईसी हो जाएगा। किसान नजदीकी सीएससी सेंटर पर जाकर बायोमेट्रिक केवाईसी भी करवा सकते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें